झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जल्द होगा JPCC का गठन, दूसरे दलों में गए कद्दावर नेताओं की घर वापसी पर होगा स्वागत

रामेश्वर उरांव के झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद भी अब तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं किया जा सका है. अब जल्द से जल्द जेपीसीसी का गठन किया जाएगा. इसके लिए सभी जिला अध्यक्ष, जोनल कोऑर्डिनेटर से राय ली जाएगी. इसके बाद आलाकमान से अप्रूवल लिया जाएगा.

jpcc-will-be-formed-soon
जानकारी देते कांग्रेस नेता

By

Published : Sep 13, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 3:03 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद भी रामेश्वर उरांव द्वारा अब तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं किया जा सका है. ऐसे में उन्होंने कोरोना संक्रमण काल को इसके पीछे की वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के की वजह से पार्टी को समय नहीं मिला कि वह पीसीसी का गठन कर सके लेकिन इसकी प्रक्रिया जारी है.

जानकारी देते कांग्रेस नेता
हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी के जिन कद्दावर नेताओं ने 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरे दलों का दामन थाम लिया था. उनकी वापसी के बाद ही पीसीसी का गठन किया जाएगा. ताकि उन्हें भी पीसीसी में जगह मिल सके, ऐसे दूसरे दलों में गए कांग्रेस के नेताओं के वापसी का रास्ता इतना आसान नहीं है. आलाकमान के निर्देश पर ही उनकी प्रदेश कांग्रेस में वापसी संभव है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने पुराने नेताओं के पार्टी में वापसी के बाद पीसीसी के गठन की बात से सीधे तौर पर इनकार किया है. साथ ही पीसीसी के गठन नहीं होने की वजह को भी सामने रखा है लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही पीसीसी का गठन किया जाएगा. इसके लिए सभी जिला अध्यक्ष, जोनल कोऑर्डिनेटर से राय ली जाएगी. इसके बाद आलाकमान से अप्रूवल लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर राजद नेताओं में शोक की लहर, लालू प्रसाद यादव ने भी जताया शोक



वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं का मानना है कि वैसे कद्दावर नेता जो पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं.अगर उनकी वापसी आलाकमान कराते हैं, तो वह उनका स्वागत करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि पीसीसी के गठन के लिए प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही बिना पीसीसी के भी संगठन का कार्य सही तरीके से चल रहा है. वहीं प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि अगर पुराने नेताओं के पार्टी में वापसी से संगठन मजबूत होता है. तो यह अच्छी बात होगी, पार्टी नेता कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

Last Updated : Sep 13, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details