झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भाजपा के दर्जनभर सांसद केंद्र में साधे हैं चुप्पी, फिर भी झारखंड से हो रहा सौतेला व्यवहार: राजेश ठाकुर - जेपीसीसी अध्यक्ष

केंद्र सरकार की ओर से डीवीसी ने राज्य सरकार का बकाया झारखंड सरकार के खाते से 714 करोड़ रुपये काट लिए. इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारी दल के बाद कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. जेपीसीसी अध्यक्ष ने केंद्र पर झारखंड से भेदभाव करने का आरोप है.

JPCC President targeted Central Government in Ranchi
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर

By

Published : Aug 31, 2021, 10:36 PM IST

रांचीः केंद्र सरकार की ओर से डीवीसी के बकाया के तौर पर झारखंड के खाते से 714 करोड रुपए काटे जाने को सत्ताधारी कांग्रेस ने संसदीय ढांचे पर प्रहार बताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार बकाया देने के लिए तैयार है, पर केंद्र सरकार की ओर से भेदभाव करते हुए पैसे की कटौती की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- DVC ने काटा राज्य सरकार का बकाया पैसा, जेएमएम ने केंद्र पर लगाया भेदभाव का आरोप



झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ ज्यादती कर रही है. कहीं ना कहीं यह संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सभी राज्यों के साथ इस तरह का व्यवहार होता तो कोई परेशानी नहीं होती. लेकिन लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब डबल इंजन की कही जाती थी. उस समय समझौता किया गया और केंद्र के इंटरेस्ट को ज्यादा तवज्जो दी गई, कहीं ना कहीं राज्य के पैसे को सीधे तौर पर काट लेना कहीं से सही प्रतीत नहीं होता है.

जानकारी देते जेपीसीसी अध्यक्ष

राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार को कोरोना काल में राजस्व की कमी झेलनी पड़ी है. ऐसे में केंद्र सरकार निश्चित रूप से झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, ये गलत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लिए सभी राज्य एक बराबर होना चाहिए.

जेपीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा नहीं है कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी का कुछ नहीं है, बल्कि यहां से दर्जनभर सांसद केंद्र में भेजे गए हैं. लेकिन जिस तरह से झारखंड सरकार के साथ केंद्र सरकार क्रूर मजाक कर रही है, आने वाले समय में इन सांसदों को जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि सांसद चुपचाप बैठे हुए हैं और झारखंड का पैसा काट लिया जा रहा है. अगर सभी चीजें बेचने के बाद भी झारखंड का पैसा कटता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details