झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन जर्नलिज्म एंड फिल्म मेकिंग के नाम से जाना जाएगा RU का पत्रकारिता विभाग, पढ़ें पूरी खबर - पत्रकारिता विभाग

जर्जर भवन में संचालित होने के बावजूद रांची विश्वविद्यालय का मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म विभाग ने हमेशा ही बेहतर किया है. बेहतर फैकल्टी के साथ यहां के विद्यार्थियों को पत्रकारिता की तमाम बारीकियों को सिखाया जाता है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब इस विभाग का नामकरण भी नए तरीके से होगा. अब इस विभाग को इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन जर्नलिज्म एंड फिल्म मेकिंग के नाम से जाना जाएगा.

Journalism Department of RU to be known as Institute of Mass Communication Journalism and Film Making
इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन

By

Published : Jan 15, 2021, 4:24 PM IST

रांची: आरयू का पत्रकारिता विभाग काफी लंबे समय से जर्जर और पुराने भवन में संचालित हो रहा था. अब यह विभाग अत्याधुनिक संसाधनों से लैस मोरहाबादी स्थित लीगल स्टडीज कैंपस के अंदर बने नवनिर्मित भवन में संचालित होगा. नए सत्र से विद्यार्थी अब इसी भवन में पत्रकारिता का गुर सीखेंगे.

देखें पूरी खबर
जर्जर भवन में संचालित होने के बावजूद रांची विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म विभाग ने हमेशा ही बेहतर किया है. बेहतर फैकल्टी के साथ यहां के विद्यार्थियों को पत्रकारिता की तमाम बारीकियों को सिखाया गया है. आज पत्रकारिता विभाग से पास आउट ऐसे कई विद्यार्थी हैं, जो बड़े-बड़े समाचार समूह में बड़े पदों पर आसीन हैं. वहीं, विदेशों में भी भारतीय सेवा में योगदान दे रहे हैं. कई ऐसे सफल पत्रकार है, जो विभिन्न शहरों में विभिन्न समाचार समूह में अपना योगदान दे रहे हैं और इसी को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय की ओर से पत्रकारिता विभाग के लिए एक सुसज्जित और तमाम आधुनिक उपकरणों से लैस पत्रकारिता भवन का निर्माण कराया गया. इस भवन का उद्घाटन जल्द ही कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रांची यूनिवर्सिटी को दी दो सौगात, टीआरएल और बास्केटबॉल कोर्ट का किया उद्घाटन

भवन का नाम क्रिएटिविटी सेंटर

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब इस विभाग का नामकरण भी नए तरीके से होगा. अब इस विभाग को इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन जर्नलिज्म एंड फिल्म मेकिंग के नाम से जाना जाएगा. यह विभाग नए वर्ष में नए कलेवर के साथ नए सत्र में शुरू होगा और उसकी तमाम तैयारी रांची विश्वविद्यालय की ओर से करा ली गई है. भवन का नाम क्रिएटिविटी सेंटर रखा गया है और इसके अंदर जर्नलिज्म की पढ़ाई के साथ-साथ मास मीडिया से जुड़े और भी कई कोर्स संचालित होंगे.


पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों का अब हुआ सपना पूरा

रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता भवन को लेकर हमेशा से ही पत्रकारों की ओर से भी मांग उठाई जाती रही है. यहां पढ़ाई कर चुके पत्रकारों के की ओर से रांची विश्वविद्यालय का कई बार इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है, लेकिन वर्ष 2021 में अब उनकी मांग पूरी हुई है. आने वाला समय रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के लिए बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details