रांची: आरयू का पत्रकारिता विभाग काफी लंबे समय से जर्जर और पुराने भवन में संचालित हो रहा था. अब यह विभाग अत्याधुनिक संसाधनों से लैस मोरहाबादी स्थित लीगल स्टडीज कैंपस के अंदर बने नवनिर्मित भवन में संचालित होगा. नए सत्र से विद्यार्थी अब इसी भवन में पत्रकारिता का गुर सीखेंगे.
इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन जर्नलिज्म एंड फिल्म मेकिंग के नाम से जाना जाएगा RU का पत्रकारिता विभाग, पढ़ें पूरी खबर - पत्रकारिता विभाग
जर्जर भवन में संचालित होने के बावजूद रांची विश्वविद्यालय का मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म विभाग ने हमेशा ही बेहतर किया है. बेहतर फैकल्टी के साथ यहां के विद्यार्थियों को पत्रकारिता की तमाम बारीकियों को सिखाया जाता है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब इस विभाग का नामकरण भी नए तरीके से होगा. अब इस विभाग को इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन जर्नलिज्म एंड फिल्म मेकिंग के नाम से जाना जाएगा.
भवन का नाम क्रिएटिविटी सेंटर
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब इस विभाग का नामकरण भी नए तरीके से होगा. अब इस विभाग को इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन जर्नलिज्म एंड फिल्म मेकिंग के नाम से जाना जाएगा. यह विभाग नए वर्ष में नए कलेवर के साथ नए सत्र में शुरू होगा और उसकी तमाम तैयारी रांची विश्वविद्यालय की ओर से करा ली गई है. भवन का नाम क्रिएटिविटी सेंटर रखा गया है और इसके अंदर जर्नलिज्म की पढ़ाई के साथ-साथ मास मीडिया से जुड़े और भी कई कोर्स संचालित होंगे.
पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों का अब हुआ सपना पूरा
रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता भवन को लेकर हमेशा से ही पत्रकारों की ओर से भी मांग उठाई जाती रही है. यहां पढ़ाई कर चुके पत्रकारों के की ओर से रांची विश्वविद्यालय का कई बार इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है, लेकिन वर्ष 2021 में अब उनकी मांग पूरी हुई है. आने वाला समय रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के लिए बेहतर होगा.