जमशेदपुर: सीएम रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा दुर्गा पूजा के बाद अब फिर से पोटका विधानसभा क्षेत्र के हाता चौक से शुरू कर दी गई है. पोटका प्रखंड क्षेत्र के जुड़ी फुटबॉल स्टेडियम में सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दी गई.
पोटका से फिर शुरू हुई यात्रा
मुख्यमंत्री जोहार जन आशीर्वाद रथ पर सवार होकर हाता चौक पहुंचे. वहां उन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चौक के पास बनाए गए मंच से जनता को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि साढ़े चार वर्षों से चलाई जा रही राज्य की सरकार का पूरा लेखा-जोखा लेकर वह लोगों के बीच पहुंचे हैं. इस रिपोर्ट कार्ड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में क्या-क्या काम की है यह संदेश वह देने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-लोहरदगाः दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
'डबल इंजन की सरकार को मदद करें'
सीएम ने कहा कि वह जनता का आशीर्वाद भी लेंगे ताकि आने वाले समय में होने वाले चुनाव में लोग डबल इंजन की सरकार को मदद करें और राज्य के विकास में चल पड़ी शक्ति को ताकत दें. सीएम ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण सखी मंडल से कहा कि आने वाले एक नवंबर से आंगनबाड़ी सेविकाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी का काम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-घूस लेते बंदोबस्त कार्यालय का पेशकार गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
जेएमएम पर साधा निशाना
सीएम ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए आदिवासी भाई बहनों से अपील की है कि उनके शासनकाल में हुए विकास कार्यों को समझें और सही फैसला करें. रघुवर दास ने जेएमएम पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने ही क्षेत्र के अपने ही आदिवासी भाइयों को बरगलाते हुए औने-पौने दामों में जमीने खरीदी और पूंजी जमा कर पूंजीपति बन गए. सोरेन परिवार सिर्फ आदिवासियों को वोट बैंक बनाकर चुनाव में अपना काम निकालता है.