झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेएमएम का हाल: कप्तान है टीम नहीं...महाधिवेशन के एक पखवाड़े बाद भी नहीं हो पाया पदाधिकारियों का चयन - Names of JMM Office officer

जेएमएम महाधिवेशन के एक पखवाड़े बाद भी पार्टी पदाधिकारियों का चयन नहीं हो पाया है. महाधिवेशन में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम तय करने की जवाबदेही कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को सौंपी गई थी. लेकिन अब तक किसे कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी इसकी घोषणा अब तक नहीं हो पाई है.

jmm working committee
जेएमएम वर्किंग कमेटी का गठन

By

Published : Jan 2, 2022, 9:22 AM IST

रांची: जेएमएम का 18 दिसंबर 2021 को रांची में 12वां महाधिवेशन हुआ था. जिसमें शिबू सोरेन को फिर एक बार पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष और हेमंत सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया गया था. इस महाधिवेशन में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम तय करने की जवाबदेही सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष को सौंपी गई थी. महाधिवेशन में संशोधन के बाद केंद्रीय उपाध्यक्ष, केंद्रीय महासचिव सहित कई पदों की संख्या घटा देने का बाद भी JMM नेतृत्व अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि किसे संगठन में कौन सी जिम्मेवारी दी जाए.



इसे भी पढ़ें: जेएमएम का पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सभी समितियां भंग, 18 दिसम्बर को होगा पार्टी का महाधिवेशन



जेएमएम के निवर्तमान केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी नेताओं ने महाधिवेशन में संगठन तैयार करने और पदाधिकारियों के नाम की घोषणा करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को सौंपी गई थी. संगठन को मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों के चयन में थोड़ी देरी होती है. लेकिन उम्मीद है बहुत जल्द पार्टी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा हो जाएगी.

जेएमएम के पदाधिकारियों की जल्द होगी नियुक्ति



क्या कहते हैं निवर्तमान केंद्रीय महासचिव

जेएमएम के वरीय नेता और निवर्तमान केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एक सप्ताह में पार्टी के केंद्रीय कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की सत्ता का बागडोर भी संभाल रहे हैं और सरकार के दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम में व्यस्तता थी, इसलिए कुछ देरी हुई है. लेकिन उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष, केंद्रीय महासचिव, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details