रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक बार फिर सांसद निशिकांत दुबे पर हमला बोला है. सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है वह व्यक्ति पूरी तरह फर्जी है. एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ भी उस व्यक्ति ने फर्जीवाड़ा किया है. सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ जेएमएम ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है.
जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य 'तमाम एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट फर्जी'झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पहले भी कहा है कि सांसद निशिकांत दुबे का मैट्रिक समेत तमाम एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट फर्जी है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सांसद निशिकांत दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक एजुकेशन से जुड़े जितने भी सर्टिफिकेट उनके पास हैं, सब के सब फर्जी हैं. 10 वर्ष की उम्र में वह व्यक्ति मैट्रिक पास कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें-आईपीएस आलोक के नाम से डरते थे नक्सली, खूंटी में नक्सलियों का कर दिया था सफाया
लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने की मांग
वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी से फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की डिग्री हासिल करते हैं, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यह साफ तौर पर कहा है कि निशिकांत दुबे को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने किसी भी तरीके का कोई डिग्री से संबंधित सर्टिफिकेट नहीं दिया है. ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पूरी तरह फर्जी है और इस पूरे मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. साथ ही लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को भी इस मामले से अवगत कराया गया है.
ये भी पढ़ें-9 साथियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भय में एमजीएम अस्पताल की नर्स, स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार
'कड़ी कार्रवाई की जरूरत'
सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि इस पद पर बने रहने का निशिकांत दुबे को अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्रीधारी के साथ-साथ फर्जी सांसद भी हैं. इसलिए लोकसभा से उनकी सदस्यता समाप्त होनी चाहिए. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि निशिकांत दुबे निजी पूंजी पतियों का साथ देने वाले व्यक्ति हैं. यह व्यक्ति बड़े-बड़े कंपनियों के फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं. जनता को लगातार सांसद बनकर लूटने का काम कर रहे हैं और इस व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.