झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महीने भर में जेपी नड्डा के दूसरे झारखंड दौरे पर जेएमएम का कटाक्ष, कहा- दहशत में है बीजेपी

बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दूसरी बार झारखंड आ रहे हैं. 2 दिनों के कार्यक्रम के दौरान नड्डा पलामू, गढ़वा, चतरा, गुमला और लोहरदगा में मौजूद रहेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जेपी नड्डा के झारखंड दौरे पर कटाक्ष किया है. पार्टी ने साफ कहा कि प्रदेश में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सक्रियता दिल्ली में बैठे बीजेपी नेताओं को रास नहीं आ रही है.

जेपी नड्डा का झारखंड दौरा

By

Published : Aug 28, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 7:48 PM IST

रांची: बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी में एक्टिविटी काफी तेज हो गई है. पार्टी सूत्रों की माने, तो नड्डा के 2 दिनों के कार्यक्रम को बहुत ही स्ट्रेटजिकली तैयार किया गया है. दरअसल, महीने भर के अंदर जेपी नड्डा दूसरी बार झारखंड आ रहे हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जेपी नड्डा की इस ट्रिप में 3 डिविजनल कमिश्नर में कार्यक्रम होने हैं. सितंबर के पहले हफ्ते में अमित शाह के प्रोग्राम के पहले नड्डा गुमला, चतरा, डालटनगंज और गढ़वा में शक्ति केंद्र के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा जनजातीय समूह के साथ भी उनका संवाद कार्यक्रम गुमला में प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें, असुरक्षित है आपके लिए साहिबगंज रेलवे स्टेशन!

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि 2 दिनों के कार्यक्रम के दौरान नड्डा पलामू, गढ़वा, चतरा, गुमला और लोहरदगा में मौजूद रहेंगे. साथ ही राजधानी रांची के जगन्नाथपुर मंदिर में दर्शन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वहीं, विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जेपी नड्डा की झारखंड ट्रिप पर कटाक्ष किया है. पार्टी ने साफ कहा कि प्रदेश में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सक्रियता दिल्ली में बैठे बीजेपी नेताओं को रास नहीं आ रही है. यही वजह है कि वह भी दिल्ली झारखंड एक किए हुए हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि झामुमो की दहशत का नतीजा है कि नड्डा सरीखे नेता झारखंड के दौरे पर हैं. गौरतलब है कि नड्डा 30 और 31 अगस्त को झारखंड में रहेंगे. इस दौरान उनकी शक्ति केंद्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होनी है. साथ ही नड्डा के दौरे के बाद देश के गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भी 3 सितंबर को झारखंड आने का कार्यक्रम है. बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में 65 जीतने का लक्ष्य रखा है.

Last Updated : Aug 28, 2019, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details