रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आरोप पर झामुमो ने पलटवार किया है. पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि चाईबासा में धारा-144 वहां के जिला प्रशासन ने लगाया है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं है.
'आदिवासियों ने बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया है'
मनोज पांडेय ने कहा कि इस मामले पर बीजेपी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. पांडेय ने कहा कि हैरत की बात यह है कि बीजेपी को एहसास नहीं हुआ है कि आदिवासियों ने उन्हें राज्य में पूरी तरह से नकार दिया है.