रांची: जेएमएम ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम की तीसरी सूची जारी करते हुए 14 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा गुरुवार को कर दी है. इसके तहत रांची विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने एक बार फिर महुआ माजी को प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं तमाड़ से आजसू पार्टी छोड़कर जेएमएम का दामन थामने वाले विकास मुंडा जबकि सिल्ली विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सीमा महतो को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है.
JMM ने जारी किए 14 प्रत्याशियों के नाम, रांची सीट से महुआ माजी को दोबारा बनाया प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम ने तीसरी सूची जारी कर दी है. इसमें जेएमएम ने 14 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. रांची सीट से महुआ माजी को सीपी सिंह के सामने दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है. तो वहीं सिल्ली से सीमा महतो सुदेश महतो को टक्कर देंगी.
शिबू सोरेन के साथ अन्य जेएमएम नेता
ये भी पढ़ें-NDA नहीं अपने बूते 65 पार सीट लाएगी भाजपा: रघुवर दास
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश के बाद पार्टी ने 14 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. जिसके तहत बहरागोड़ा से समीर कुमार मोहंती, घाटशिला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार,सरायकेला से चंपई सोरेन,खरसावां से दशरथ गगराई, चाईबासा से दीपक बीरूवा, मझगांव से निरल पूरती, मनोहरपुर से जोबा मांझी,सिसई से जिग्गा सुसारन होरो, गोमिया से बबीता महतो और ईचागढ़ से सबिता महतो शामिल है.
Last Updated : Nov 14, 2019, 10:32 PM IST