झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद - दुमका और बेरमो उपचुनाव की खबरें

रांची में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी रही. इसके साथ ही जेएमएम ने अपनी जीत सुनिश्चित बताई.

jmm
सुप्रियो भट्टाचार्य

By

Published : Nov 3, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 7:38 PM IST

रांची: बेरमो और दुमका उपचुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा काफी उत्साहित दिखा. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही अपनी जीत सुनिश्चित बताई है.

सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान

जेएमएम ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि करीब 10 माह से दुमका और बेरमो का उपचुनाव अपेक्षित था, जो मंगलवार को संपन्न हुआ. उन्होंने मतदाताओं के उत्साह को लेकर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दुमका में करीब 70 फीसदी और बेरमो में 60 फीसदी मतदान हुआ है, जो एक अच्छा संकेत है. भारतीय जनता पार्टी को जवाब देने के लिए मतदान का प्रतिशत काफी है. उपचुनाव में जनता ने सरकार के कार्यों को सराहा है. इसे लेकर केंद्रीय महासचिव ने दोनों विधानसभा के लोगों को और मतदाताओं को धन्यवाद दिया है.

'गठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत हुई'

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रदेश की भाजपा नीत 3 पूर्व मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार में जाने से झारखंड मुक्ति मोर्चा को फायदा मिला है. इनकी वजह से गठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत हुई है और अपेक्षा के अनुरूप ज्यादा मतों से चुनाव जीतेंगे. लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेता सोरेन परिवार पर उंगली उठाती रही है और इसका प्रतिकार दोनों विधानसभा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को हराकर देगी. 2019 के जनादेश का अनादर भारतीय जनता पार्टी ने किया है. भाजपा कभी रचनात्मक बात नहीं करती है. बल्कि सिर्फ और सिर्फ सोरेन परिवार को टारगेट करती है.

ये भी पढ़ें-सत्तापक्ष और विपक्ष के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना दुमका-बेरमो उपचुनाव, 10 नवंबर को साफ होगी तस्वीर


दुमका शिबू सोरेन के दिल में है
दुमका शिबू सोरेन के दिल में है, हेमंत सोरेन के दिमाग में और बसंत सोरेन के हाथ में है. ऐसे में दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा को हराना भारतीय जनता पार्टी के बस की बात नहीं है. वहीं बेरमो की जनता भी भारतीय जनता पार्टी को इस उपचुनाव में सबक सिखाएगी और गठबंधन दोनों उपचुनाव में जीत दर्ज कर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सोचने पर मजबूर करेगी कि झारखंड की जनता जुमले में विश्वास नहीं करती है. बल्कि काम करनेवालों पर विश्वास रखती है.

कांग्रेस ने जीत का दावा किया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि योगेश्वर महतो बाटुल हार की हताशा में अधिकारियों पर अनर्गल आरोप लगा कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि जनता ने अपना आशीर्वाद कुमार जयमंगल को दे दिया है. उन्होंने कहा कि झूठ की हार हुई और सत्य की जीत होगी. जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं का महागठबंधन के प्रति रुझान देखने को मिला है और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बौखलाहट देखने को मिली है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा बुरी तरह हार रही है.

झारखंड और महागठबंधन के लिए बड़ा दिन-आरजेडी

झारखंड आरजेडी की प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने कहा कि झारखंड और महागठबंधन के लिए बड़ा दिन है. झारखंड में बेरमो और दुमका सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो चुका है. जिस तरह से वोटिंग प्रतिशत सामने आ रहा है, उससे पता चल रहा है कि दुमका और बेरमो की जनता जागरूक है. उन्होंने चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण तरीके से कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन कराने के लिए धन्उयवाद दिया है. इसके साथ ही कहा कि दुमका और बेरमो में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी.

Last Updated : Nov 3, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details