रांची: बेरमो और दुमका उपचुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा काफी उत्साहित दिखा. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही अपनी जीत सुनिश्चित बताई है.
जेएमएम ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि करीब 10 माह से दुमका और बेरमो का उपचुनाव अपेक्षित था, जो मंगलवार को संपन्न हुआ. उन्होंने मतदाताओं के उत्साह को लेकर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दुमका में करीब 70 फीसदी और बेरमो में 60 फीसदी मतदान हुआ है, जो एक अच्छा संकेत है. भारतीय जनता पार्टी को जवाब देने के लिए मतदान का प्रतिशत काफी है. उपचुनाव में जनता ने सरकार के कार्यों को सराहा है. इसे लेकर केंद्रीय महासचिव ने दोनों विधानसभा के लोगों को और मतदाताओं को धन्यवाद दिया है.
'गठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत हुई'
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रदेश की भाजपा नीत 3 पूर्व मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार में जाने से झारखंड मुक्ति मोर्चा को फायदा मिला है. इनकी वजह से गठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत हुई है और अपेक्षा के अनुरूप ज्यादा मतों से चुनाव जीतेंगे. लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेता सोरेन परिवार पर उंगली उठाती रही है और इसका प्रतिकार दोनों विधानसभा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को हराकर देगी. 2019 के जनादेश का अनादर भारतीय जनता पार्टी ने किया है. भाजपा कभी रचनात्मक बात नहीं करती है. बल्कि सिर्फ और सिर्फ सोरेन परिवार को टारगेट करती है.
ये भी पढ़ें-सत्तापक्ष और विपक्ष के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना दुमका-बेरमो उपचुनाव, 10 नवंबर को साफ होगी तस्वीर