रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम ने 13 विभिन्न विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके तहत उपराजधानी दुमका और बरहेट विधानसभा सीट से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन उम्मीदवार बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-गोमिया से निर्दलीय प्रत्याशी माधव लाल सिंह ने कहा- पलायन की समस्या दूर करना, उनकी प्राथमिकता
बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में भी सोरेन इन्हीं दोनों सीट से वो चुनाव लड़े थे, लेकिन दुमका में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, जामा से मौजूदा विधायक सीता सोरेन को टिकट मिला है. जबकि शिकारीपाड़ा से भी पार्टी ने फिर से नलिन सोरेन पर भरोसा जताया है.
वहीं, अन्य उम्मीदवारों में मधुपुर से हाजी हुसैन अंसारी को टिकट मिला है. जबकि बोरियों से लोबिन हेंब्रम, राजमहल से केताबुद्दीन शेख, लिट्टीपाड़ा से दिनेश विलियम मरांडी, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, नाला से रविंद्र नाथ महतो, पोड़ैयाहाट से अशोक कुमार, निरसा से अशोक मंडल और चंदनकियारी से विजय रजवार को टिकट मिला है.