रांचीः विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीत हासिल करने के लिए इन दिनों भारतीय कुश्ती टीम की सदस्य झारखंड ओरमांझी की रहने वाली चंचला कुमारी जेएसएसपीएस के मैट पर खूब पसीना बहा रही हैं. लगातार प्रशिक्षकों की ओर से उसे ट्रेंड किया जा रहा है. तमाम दांवपेच को लेकर प्रशिक्षक उन्हें और मजबूत करने में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन से मिली पहलवान चंचला कुमारी, हर संभव मदद का मिला आश्वासन
हमारी छोरियां छोरों से कम है केः दंगल में उतरेंगी झारखंड की पहलवान चंचला
'हमारी छोरियां छोरों से कम है के'- फिल्म का ये डायलॉग को चरितार्थ कर रही है 15 वर्षीय पहलवान चंचला कुमारी. जो सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप विदेशी पहलवानों को धूल चटाने के लिए मैट पर पसीना लगातार बहा रही हैं.
'हमारी छोरियां छोरों से कम है के'- बॉलीवुड फिल्म का यह डायलॉग झारखंड के 15 वर्षीय कुश्ती पहलवान चंचला कुमारी पर फिट बैठती है. देशभर के पहलवानों को पछाड़कर दिल्ली में आयोजित चयन ट्रायल में ओरमांझी के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली जेएसएसपीएस (JSSPS) की प्रशिक्षु चंचला कुमारी का चयन भारतीय कुश्ती टीम में हुआ है. वो हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 25 जुलाई तक आयोजित सब-जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में शामिल होंगी. पिछले दिनों दिल्ली से रांची लौटी चंचला का भव्य स्वागत रांची रेलवे स्टेशन के साथ-साथ जेएसएसपीएस और झारखंड कुश्ती कार्यालय में पदाधिकारियों की ओर से किया गया.
मेडल है लक्ष्य
चंचला ने कहा था कि इस चैंपियनशिप में वह मेडल लेकर ही भारत लौटेंगी और उसके बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह के देखरेख में प्रशिक्षकों की ओर से उन्हें लगातार जेएसएसपीएस के रिंग पर प्रैक्टिस करवाया जा रहा है. ताकि वह हंगरी बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के दंगल में बेहतर प्रदर्शन करें और विदेशी खिलाड़ियों को भी धूल चटा कर भारत लौटे.
जेएसएसपीएस और झारखंड कुश्ती संघ का प्रयास
झारखंड कुश्ती संघ के अलावा जेएसएसपीएस ने भी कुश्ती को लेकर एक बेहतर संभावना तलाशी है और इसी संभावना के तहत जेएसएसपीएस के प्रशिक्षु 15 वर्षीय चंचला कुमारी उभर कर सामने आई है. कई टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली में आयोजित चयन प्रक्रिया में भी उन्होंने हरियाणा और मध्यप्रदेश के पहलवानों को पछाड़कर भारतीय कुश्ती टीम में शामिल होने में सफल हुई है और फिलहाल वह खेल गांव स्थित जेएसएसपीएस के प्रशिक्षण केंद्र में लगातार पसीना बहा रही है.