झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कानूनी क्षेत्र में बेहतर काम कर झारखंड ने बढ़ाया देश का मान, राष्ट्रीय स्तर पर जीते तीन पुरस्कार

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झारखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर 3 पुरस्कारों पर जीत हासिल की. जिसमें गुमला के डीएलएसए को पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया. वहीं, पूर्वी जोन में बेस्ट पैनल लॉयर्स का पुरस्कार खूंटी के बयार सिंह नाग को दिया गया.

एक्टिंग चीफ जस्टिस एचसी मिश्रा

By

Published : Nov 12, 2019, 6:32 AM IST

रांचीः कानूनी क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए झारखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर 3 पुरस्कारों पर जीत हासिल की है. नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार) की ओर से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में गुमला के जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) को पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आजसू में शामिल हो सकते हैं बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज नेता, पार्टी गठबंधन में नहीं रहने का कर सकती है ऐलान

झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष एचसी मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि तीन पुरस्कार मिलना झारखंड के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है जब झारखंड ने पूरे देश में अपना मान बढ़ाया है.

बता दें कि शनिवार को नई दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय के सभागार में यह पुरस्कार दिए गए हैं. गुमला को बेस्ट डीएलएसए के अलावा पूर्वी जोन में बेस्ट पैनल लॉयर्स खूंटी के बयार सिंह नाग को और पूर्वी जोन में झालसा को दूसरी बार बेस्ट डीएलएसए का पुरस्कार मिला है. इससे पहले पूर्वी जोन में रांची को तीन बार बेस्ट एसडीएलसी का पुरस्कार मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details