रांची:झारखंड में कनकनी ठंड में बढ़ोतरी हुई है. राजधानी रांची के आसपास के इलाके में मंगलवार सुबह के वक्त चारों ओर कोहरा छाया रहा. वहीं शाम के समय तापमान में गिरावट देखने को मिली. जिसके कारण लोगों को कनकनी ठंड का एहसास होने लगा है. राज्य में अगले 2 से 3 दिनों में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगी. हालांकि अगले दो-चार दिनों दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जिसके कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं: IMD-Alert: दो दिन में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, तटवर्ती राज्यों में भारी बारिश, मछुआरों को चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी अंडमान निकोबार सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र तैयार होने की संभावना है. जो 48 घंटे में डीप डिप्रेशन में तब्दील होते हुए बंगाल की खाड़ी में स्थित हो जाएगा. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलने वाला है. जिसके कारण झारखंड के दक्षिणी और उससे सटे मध्य भाग में 3 दिसंबर को आंशिक बारिश हो सकती है. वहीं 4 और 5 दिसंबर को झारखंड में डीप डिप्रेशन का असर और अधिक होगा. इसकी वजह से राज्य के दक्षिणी मध्य और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.