झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून रहा कमजोर, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून कमजोर रहा. इसके तहत कई जिलों में अगले दो-तीन घंटे में मध्यम दर्जे का वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है. रांची समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand weather condition
झारखंड के मौसम की स्थिति

By

Published : Oct 12, 2020, 7:11 PM IST

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून कमजोर रहा. राज्य में कहीं-कहीं पर बहुत हल्के दर्जे की बारिश हुई. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.0℃ रांची में जबकि सबसे अधिकतम तापमान 34.4℃ चाईबासा में ही दर्ज की गई.


कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार रांची सहित पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, चतरा, पलामू, खूंटी, गुमला और लातेहार जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मध्यम दर्जे का वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने रांची समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़े-सांसद धीरज साहू ने बेरमो और दुमका में किया जीत का दावा, बिहार चुनाव के लिए कही ये बातें

मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए निर्देश जारी किया है कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधानियां बरतें, सुरक्षित स्थानों में शरण ले, पेड़ के नीचे ना रहे हैं, बिजली के खंभों से दूर रहें, किसान अपने खेतों में ना जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details