रांचीः झारखंड के ज्यादातर जिलों में फिलहाल बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें-उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी, दिल्ली में 10 जुलाई तक पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 9 जुलाई को झारखंड के लगभग सभी हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश बोगी. राज्य के उत्तर पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. शनिवार 10 जुलाई को भी कमोबेश ऐेसे ही हालात रहेंगे. इसके साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात की घटना हो सकती है. अगले 4-5 दिनों के दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
इन जिलों के लिए चेतावनी
झारखंड के चतरा, पूर्वी सिंहभूम और कोडरमा जिले कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ने सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें और पेड़ के नीचे बिलकुल न रहें. बिजली के खंभों से भी दूर रहने की हिदायत दी गई है. किसानों से आग्रह किया गया है कि वे मौसम सामान्य होने तक खेतों में न जाएं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 10 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 80.55 मिमी बारिश रामगढ़ में दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा तापमान चाईबासा में 34.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम 22.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रांची में दर्ज किया गया.
क्या कहता है केंद्रीय मौसम विभाग
केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरे भारत में सक्रिय नजर आ रहा है, देश में चार मानसून टर्फ तैयार है. पहला मानसून टर्फ पंजाब से झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बन गया है. दूसरा मानसून टर्फ पूर्वी उत्तरप्रदेश से झारखंड की ओर, तीसरा मानसून टर्फ बंगाल की खाड़ी से ओडिशा तक और चौथा झारखंड से आंध्रप्रदेश की ओर बना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के पटना, नालंदा, गया, भागलपुर और वैशाली सहित 19 जिलों में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है. बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है. एक दो दिन के अंदर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी तेज बारिश हो सकती है.