झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@1PM: कच्चे आम की कीमत में बेतहाशा वृद्धि, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand latest News in Hindi

कच्चा आम' बन गया है खास, रेट सुनेंगे तो उड़ जाएंगे होश, Ambedkar Jayanti 2022: संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को पूरा देश कर रहा नमन, प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं, बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में केनाइन डिस्टेम्पर वायरस के संक्रमण की आशंका, एक महीने में 5 लोमड़ियों की हो चुकी है मौत, देवघर के त्रिकूट पर्वत पर पसरा सन्नाटा, जांच होने तक रोपवे रहेगा बंद, त्रिकूट रोपवे हादसे से ठीक पहले का वीडियो आया सामने...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

By

Published : Apr 14, 2022, 1:00 PM IST

  • कच्चा आम' बन गया है खास, रेट सुनेंगे तो उड़ जाएंगे होश, जानिए आखिर क्या है वजह ?

रांची में कच्चे आम की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पोहेला बोइशाख और सतुवानी पर्व को लेकर डिमांड में बढ़ोतरी के बाद 50 रुपये किलो बिकने वाला आम अब बाजार में 400 रुपये किलो मिल रहा है. रांची में महंगाई की मार से परेशान लोगों के लिए कच्चा आम खरीदना मुश्किल हो गया है.

  • Ambedkar Jayanti 2022: संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को पूरा देश कर रहा नमन

डॉ. भीमराव अंबेडकर को 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. भारत सरकार ने 2015 में 14 अप्रैल को देशभर में आधिकारिक सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया था.

  • पढ़ें : अंबेडकर ने कहां से ली थी अर्थशास्त्र की शिक्षा, क्यों वह रुपए के अवमूल्यन के पक्ष में थे

भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आज 131वीं जयंती मनाई जा रही है. डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है. आजाद भारत के वह पहले कानून एवं न्याय मंत्री थे. अंबेडकर जंयती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में जाना जाता है. लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि अंबेडकर प्रशिक्षित भारतीय अर्थशास्त्रियों की पहली पीढ़ी से थे. अर्थशास्त्र की विधिवत शिक्षा प्राप्त करनेवाले पहले भारतीय राजनेता भी थे, जिनके शोधपत्र जाने-माने अकादमिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके थे. पढ़ें ईटीवी भारत पर विशेष अंबेडकर जयंती पर...

  • प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के अवसर पर देशावासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बैशाखी, बिहू, ओड़िया नववर्ष महा विशुबा संक्रांति और तमिल नववर्ष पूथांडू की भी शुभकामनाएं दीं.

  • बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में केनाइन डिस्टेम्पर वायरस के संक्रमण की आशंका, एक महीने में 5 लोमड़ियों की हो चुकी है मौत

रांची के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में पिछले एक महीने से कम समय में 5 से अधिक लोमड़ियों की मौत हो गई है. मौत का असली कारण क्या है इसकी जांच के लिए पोस्टमार्टम के बाद सैंपलों को IVRI (Indian Veterinary Research Institute) इज्जतनगर भेजा गया है.

  • देवघर के त्रिकूट पर्वत पर पसरा सन्नाटा, जांच होने तक रोपवे रहेगा बंद, हादसे की वजह जानना चाहते हैं लोग

रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. अब हादसे की जांच पूरी होने तक रोपवे बंद रहेगा. लेकिन अब भी कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं. पूली पर से रोप कैसे उतरा, इतने भारी भरकम सिस्टम को जेनरेटर से क्यों संचालित किया जा रहा था, रोपवे सिस्टम की सेफ्टी ऑडिट कौन एजेंसी करती थी. ये ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब जानना बेहद जरूरी है. ईटीवी भारत की टीम ने इन्हीं सवालों के साथ पूरी घटना की पड़ताल की है.

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसे के बचाव दल से की बात, टीम का बढ़ाया हौसला

देवघर में त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसे में मंगलवार को ही बचाव कार्य पूरा हो गया. इसमें वायुसेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम के साथ रोपवे मेंटिनेंस का काम देखने वाले पन्ना लाल ने कई लोगों की जान बचाई. ऐसे देवदूतों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बातचीत की और हौसला बढ़ाया. पीएम ने बचाव अभियान के डॉक्युमेंटेशन की भी सलाह दी. ताकि इस अनुभव का ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सके.

  • त्रिकूट रोपवे हादसे से ठीक पहले का वीडियो आया सामने, देखिए कैसे 1500 फीट की ऊंचाई पर मौत से हुआ सामना

त्रिकूट रोपवे हादसे से ठीक पहले का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हादसे के बाद केबिन में बैठे लोग घबरा जाते हैं और भगवान को याद करने लगे हैं.

  • झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी राज्य सरकार, शिक्षा की बेहतरी पर होगी चर्चा

हेमंत सरकार झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुला रही है. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर जरूरी सभी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

  • फॉर्च्यूनर और टेलर की टक्कर में बाल-बाल बचे विधायक किशुन दास, रामगढ़ रांची मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

रामगढ़ सड़क हादसा में विधायक किशुन दास बाल-बाल बच गए हैं. रांची से सिमरिया लौटने के क्रम में विधायक की फॉर्च्यूनर गाड़ी को अनियंत्रित टेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया है. विधायक समेत फॉर्च्यूनर में सवार सभी 6 लोगों को हल्की चोंटे आयी है. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details