पलामू में हुए सड़क हादसे ( road accident in palamu)में दो लड़कियों की मौत हो गई है. जबक 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा सतबरवा थाना क्षेत्र में हुआ है.
- रांची में हाथियों के आतंक से ग्रामीण त्रस्त, किया सड़क जाम
हाथियों के आतंक से परेशान रांची के सिल्ली इलाके के लोग सड़क पर उतर गए.(terror of elephants in Ranchi). रांची-सिल्ली मार्ग को घंटों जाम रखा.
- 'चुनावी वादे तो ठीक हैं, पर ये भी तो बताओ कहां से आएंगे पैसे', आयोग के इस सवाल से मचा बवाल
चुनाव आते ही राजनीतिक दलों में वादों की होड़ लग जाती है. बिना यह जाने कि ये वादे कैसे पूरे होंगे, इनके लिए कहां से पैसा आएगा और क्या यह संभव भी है, जब तक इन मुद्दों पर बहस शुरू होती है, तब तक राजनीतिक दल इसका फायदा उठा चुके होते हैं और जनता हमेशा की भांति ठगा हुआ महसूस करती है. लेकिन अब ऐसा संभव नहीं पाएगा. चुनाव आयोग ने ऐसे वादों पर नकेल कसने की ठान ली है. निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से साफ तौर पर कहा है कि आप अपने द्वारा किए गए वादों को कैसे पूरा करेंगे, इसके लिए कहां से धन आएगा, इसका स्रोत भी आपको बताना होगा, अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग के इस फैसले का विरोध किया है.
- गिरते रुपये का असर : विदेशों में महंगी हुई पढ़ाई, अमेरिका की जगह जर्मनी बन रहा पसंदीदा जगह
डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट की वजह से विदेशों में पढ़ाई महंगी होती जा रही है. ऊपर से अमेरिकी वीजा नीति ने भारतीय छात्रों की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दीं हैं. हालांकि, इसकी वजह से कई छात्र अमेरिका की जगह जर्मनी जैसे देशों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जहां पर शिक्षा में भारी सब्सिडी दी जाती है.
- RTI कानून की शरण में जेएमएम, सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राजभवन से मांगी जानकारी
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में (JMM seeks reply from Raj Bhavan through RTI) भारत निर्वाचन आयोग का मंतव्य जानने के लिए राजभवन सचिवालय से RTI के तहत जानकारी मांगी है.