झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@1PM: महंगाई को लेकर विजय चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Corona Updates

महंगाई को लेकर विजय चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, आज भी नहीं मिली राहत, पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी, कोडरमा में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से 23 किलो गांजा बरामद, टुंडी के बिरंची जंगल में भीषण आग, झारखंड में शराब बेचेगी सरकार!, हार्ट के मरीज से रिम्स में हजारों रुपये की ठगी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

Jharkhand News
Jharkhand News

By

Published : Mar 31, 2022, 12:58 PM IST

  • महंगाई को लेकर विजय चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर-बाइक पर राहुल ने चढ़ाई फूल माला

कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.

  • आज भी नहीं मिली राहत, पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

  • Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से थोड़ी राहत, कम हुए कई सब्जियों और फलों के दाम

झारखंड में सब्जियों और फलों के दाम में थोड़ी कमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. कई सब्जियों के दामों में कमी हुई है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.

  • कोडरमा में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से 23 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

कोडरमा में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 23 किलो गांजा बरामद किया है. ट्रेन से बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. जिले में दो दिन पहले भी हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस से 15 किलो गांजा बरामद किया गया था.

  • Video: टुंडी के बिरंची जंगल में भीषण आग, खतरे में वन्य प्राणी

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के टुंडी मुख्यालय से सटे बिरंची के जंगल में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाना वन विभाग धनबाद: कोयलांचल धनबाद के टुंडी मुख्यालय से सटे बिरंची जंगल में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाना वन विभाग के कर्मचारियों के लिए भी मुश्किल हो रहा है.

  • हजारीबाग में रामनवमी जुलूस पर बीजेपी विधायक और सांसद में मतभेद, सरकार के फैसले पर दोनों के अलग-अलग सुर

हजारीबाग में रामनवमी जुलूस को लेकर बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा और विधायक मनीष जायसवाल के बीच मतभेद सामने आए हैं. सांसद ने जुलूस को लेकर सरकार के फैसले का जहां स्वागत किया है. वहीं विधायक ने जुलूस को लेकर सरकार के सख्त नियमों की निंदा की है.

  • झारखंड में शराब बेचेगी सरकार! जानिए क्या है नई उत्पाद नीति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. जिसमें से एक नई उत्पाद नीति भी शामिल है. नई नीति के तहत झारखंड सरकार राज्य में सरकारी शराब दुकानों की संख्या दोगुनी करेगी.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक, नई उत्पाद नीति समेत 72 प्रस्तावों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बुधवार शाम को कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान कैबिनेट ने नई उत्पाद नीति समेत 72 प्रस्तावों को मंजूरी दी. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने इस संबंध में जानकारी दी.

  • हार्ट के मरीज से रिम्स में हजारों रुपये की ठगी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का भाई बताकर दिया चकमा

रांची के रिम्स (RIMS Ranchi) में एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है, जहां खुद को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का भाई बताकर ठग ने हार्ट के मरीज से 19 हजार रुपए से अधिक की ठगी कर फरार हो गया.

  • Jharkhand Corona Updates: कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की राह पर झारखंड, 24 घंटे में मिले केवल 6 मरीज

झारखंड में कोरोना काफी हद तक कंट्रोल में आ गया है. नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. बुधवार को पूरे राज्य में केवल 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 13 लोगों ने कोरोना को मात दी है. झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या भी कम होकर 57 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details