झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@11AM: तीसरी बार स्कूलों के टाइमिंग में होगा बदलाव!, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Latest News in Hindi

रांची में ऑटो चालकों की बेलगाम रफ्तार ले रही जान, कांटा टोली में महिला की मौत, भीषण गर्मी और लू की चपेट में झारखंड, तीसरी बार स्कूलों के टाइमिंग में होगा बदलाव!, पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?, गौतम अडानी बने दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति, वारेन बफेट को पीछे छोड़ा, JTU में झारखंड युवा सदन कार्यक्रम का आयोजन...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@11AM.

Jharkhand top news
Jharkhand top news

By

Published : Apr 26, 2022, 11:02 AM IST

  • भीषण गर्मी और लू की चपेट में झारखंड, तीसरी बार स्कूलों के टाइमिंग में होगा बदलाव!

पूरा झारखंड भीषण गर्मी और लू के चपेट में है. इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर एक बार फिर स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है. स्कूलों के समय सारणी में बदलाव को लेकर विभाग ने शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव के तहत कहा गया है कि स्कूलों का संचालन सुबह 6:00 बजे से 10:30 बजे तक ही किया जाना चाहिए.

  • रांची में ऑटो चालकों की बेलगाम रफ्तार ले रही जान, कांटा टोली में महिला की मौत

रांची के कांटा टोली में ऑटो ने महिला को धक्का मार दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला सड़क पार कर रही थी उसी वक्त यह हादसा हुआ.

  • पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?

झारखंड में बिजली की समस्या कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा निकाला इस बात से निकाला जा सकता है कि गरीब हो या अमीर हर कोई इसकी जद में है. परेशानी इतनी है कि महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी ने झारखंड सरकार से सवाल कर डाला कि आखिर ये समस्या क्यों.

  • गौतम अडानी बने दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति, वारेन बफेट को पीछे छोड़ा

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Adani Group Chairman Gautam Adani) ने दुनिया के बड़े निवेशक वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

  • ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, 44 अरब डॉलर में सौदा पक्का, कहा- लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र अभिव्यक्ति जरूरी

अरबपति एलन मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का समझौता किया है. कंपनी ने यह जानकारी दी. टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधइकारी (सीईओ) मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह अधिग्रहण के लिए फंड कैसे जुटाएंगे.

  • हाय गर्मी! दिल्ली-NCR में आंधी से तापमान गिरा, 28 से भीषण लू की संभावना, ओडिशा में स्कूल बंद

दिल्ली एनसीआर में सोमवार रात धूल भरी आंधी, हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर गरज के साथ आंधी चली, जिससे रात का तापमान गिरा. आज गुजरात, बिहार, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, राजस्थान और दक्षिण उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है. राष्ट्रीय राजधानी में 28 अप्रैल से भीषण लू चलने की संभावना है और तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकती है. ओडिशा में राज्य सरकार ने मंगलवार से पांच दिनों के लिए सभी स्कूलों की कक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

  • झारखंड की आधुनिक पुलिसिंग की हकीकत, झोपड़ी में चलता है नक्सल प्रभावित आंगो थाना

हजारीबाग का नक्सल प्रभावित आंगो थाना बुनियादी सुविधा तो दूर एक भवन के लिए भी तरस रहा है. यह थाना किसी तरह एक झोपड़ी में चल रहा है. ऐसे में यहां ड्य़ूटी करना पुलिसवालों के लिए काफी कठिन हो जाता है. लेकिन सब बेबस हैं.

  • 27 से 29 मई तक रांची में एक बार फिर लगेगा पहलवानों का जमावड़ा, जूनियर रैंकिंग नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन

झारखंड खेलों के आयोजन के लिए पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. यहां अंडर 15 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप और जूनियर रैंकिंग नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले भी झारखंड कुश्ती संघ ने अंडर -17 और फेडरेशन कप का आयोजन किया था.

  • JTU में झारखंड युवा सदन कार्यक्रम का आयोजन, सभी विधानसभा क्षेत्र के युवा लेंगे हिस्सा

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में युवा सदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का संचालन तीन दिनों तक होगा, जहां राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र से युवा हिस्सा लेंगे. सदन में हिस्सा लेने के लिए युवा सदन के ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • सिमडेगा में पीएलएफआई का पूर्व एरिया कमांडर गिरफ्तार, खूंटी कोर्ट से जारी हुआ था वारंट

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सिमडेगा पुलिस सतर्क है. अपराधियों और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के अलावा पुलिस अवैध शराब और एंटी क्राइम को लेकर भी अभियान चला रही है. सोमवार को सिमडेगा पुलिस ने पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, जिले के कई जगहों पर एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान तेज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details