झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9AM: पीएम बोले- योग अब एक वैश्विक पर्व, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 : पीएम बोले- योग अब एक वैश्विक पर्व, खूंटी में हजारों लोगों के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया योग, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में FIR दर्ज, रांची एयरपोर्ट पर हुई थी नारेबाजी, अग्निपथ विवाद के बीच पीएम मोदी बोले-अभी सुधार बुरे लग सकते हैं, समय आने पर मिलेगा फायदा, रांची हिंसा की जांच के लिए बनी हाई लेबल कमिटी ने रिपोर्ट के लिए मांगा वक्त, कहा- कई एंगल से हो रही है जांच...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

Jharkhand news
Jharkhand news

By

Published : Jun 21, 2022, 8:57 AM IST

  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 : पीएम बोले- योग अब एक वैश्विक पर्व

भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों के व्यापक विषय को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय ने योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के लिए 75 स्थानों की पहचान की है. जहां आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मैसूर से प्रधानमंत्री के साथ शामिल हो रहे हैं, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोयंबटूर में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर योग कर रहे हैं.

  • International Yoga Day 2022: आज मनाया जा रहा 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व

सेहतमंद जिंदगी जीने का संदेश देने के लिए हर साल आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी.

  • International Yoga Day: खूंटी में हजारों लोगों के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया योग

खूंटी: आज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस( International Yoga Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बिरसा मुंडा कॉलेज इंडोर स्टेडियम में योग किया. इस दौरान उनके साथ हजारों लोगों स्टेडियम में योग करते नजर आए. आदिवासी बहुल खूंटी जिले में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते बन रहा था.

  • पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में FIR दर्ज, रांची एयरपोर्ट पर हुई थी नारेबाजी

रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान को लेकर हुई नारेबाजी को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. हेहल सीओ के आवेदन पर एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

  • अग्निपथ विवाद के बीच पीएम मोदी बोले-अभी सुधार बुरे लग सकते हैं, समय आने पर मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती स्कीम अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने कहा है कि फैसले और सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय हो सकते हैं लेकिन समय के साथ देश को उनका लाभ महसूस होगा.

  • रांची हिंसा की जांच के लिए बनी हाई लेबल कमिटी ने रिपोर्ट के लिए मांगा वक्त, कहा- कई एंगल से हो रही है जांच

10 जून को रांची के मेन रोड में हिंसा की जांच के लिए गठित कमेटी ने रिपोर्ट के लिए एक माह का समय मांगा है. सीनियर आईएएस अधिकारी अमिताभ कौशल और एडीजी संजय आनंद नेतृत्व में बनी दो सदस्यीय हाई लेबल कमेटी ने कई एंगल से जांच की दलील देते हुए रिपोर्ट तैयार करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है.

  • Jharkhand Corona Updates: राज्य के 11 जिलों तक पहुंचा कोरोना, एक्टिव केस बढ़कर 111

झारखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. राज्य में सोमवार को 11 नए मरीज मिले हैं. इस बीच 8 संक्रमित ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 111 हो गई है. अब तक कोरोना राज्य के 11 जिलों तक पहुंच गया है.

  • सुबोध कांत के पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी में आक्रोश, कहा- हल्की और असंसदीय भाषा का प्रयोग करना कांग्रेस की फितरत

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं में आक्रोश है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा हल्की और असंसदीय भाषा का प्रयोग करना कांग्रेस पार्टी की फितरत में शामिल है.

  • गुमला में बुजुर्ग की भूख से मौत! प्रशासन की टीम ने जांच के बाद कहा- बीमारी से गयी है जान

गुमला में बुजुर्ग की भूख से मौत की अफवाह पर प्रशासन की टीम ने जांच की. जिला प्रशासन ने बितना चीक बड़ाईक के निवास स्थल पहुंचा और वहां जांच की. यहां आकर सच्चाई का पता लगा है.

  • हार्डकोर नक्सली अनिल भुइयां का हथियार के साथ आत्मसमर्पण, भाकपा माओवादी मिथिलेश, कारू दस्ते में था सक्रिय

हजारीबाग में हार्डकोर नक्सली अनिल भुइयां ने सरेंडर (Hardcore naxalite Anil Bhuiyan) कर दिया है. झारखंड सरकार की नई आत्मसमर्पण नीति (Surrender Policy of Jharkhand Government) से प्रभावित होकर उसने अपने हथियार डाल दिए हैं. अनिल भुइयां प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के मिथिलेश, कारू समेत दुर्योधन के दस्ते में सक्रिय था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details