झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP@11am जाने झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - jharkhand top

झारखंड की 10 बड़ी खबरें..Dussehra 2021: पीएम मोदी, शाह समेत दिग्गजों ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं, RSS Vijayadashmi Utsav 2021 में भागवत बोले- तालिबान भले ही बदले, पाक नहीं, विजय दशमी : जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजा, 17 अक्टूबर के बंद को लेकर झारखंड में अलर्ट, नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष निगरानी, CBSE Exam : जानिए किस दिन जारी होगा कार्यक्रम, प्रश्न प्रारूप कैसा होगा. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP@11am

TOP@11am
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 15, 2021, 11:01 AM IST

  • Dussehra 2021: पीएम मोदी, शाह समेत दिग्गजों ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

आज देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह जहां घरों में दशहरे का पूजन किया जाएगा. वहीं, शाम को विभिन्न रामलीला के समापन के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा.

  • RSS Vijayadashmi Utsav 2021 में भागवत बोले- तालिबान भले ही बदले, पाक नहीं

नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही आरएसएस की अलग-अलग शाखाओं पर स्थापना दिवस मनाया जाने लगता है. विजयादशमी के दिन नागपुर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत उपस्थित रहे. मोहन भागवत ने पहले शस्त्र पूजन किया. इसके बाद मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया.

  • विजय दशमी : जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजा

देश भर में आज दशहरा या विजय दशमी (VijayaDashami) पर्व मनाया जा रहा है. विजय दशमी पर्व का क्या है पौराणिक महत्व, कैसे की जाती है पूजा, शुभ मुहूर्त क्या है जानिए आचार्य कमल दूबे से.

  • Happy Dussehra: झारखंड में दुर्गा पूजा उत्सव, साहिबगंज से हजारीबाग तक पंडालों में उमड़ी भीड़, लोगों ने की पूजा-अर्चना

झारखंड में दुर्गा पूजा उत्सव की धूम है. गुरुवार को नवमी पर लोगों ने कन्यापूजन कर पारण किया. बाद में लोग पूजा-पंडालों में पहुंचे और पूजा-अर्चना कर पिकनिक मनाई. लोगों ने सेल्फी लेकर इस लम्हे को संजोया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. नवरात्रि 2021 संपन्न होने के बाद देर रात ही दशहरा की शुभकामना (Happy dussehra)और बधाई का सिलसिला शुरू हो गया. तमाम लोगों ने बुराई छोड़ने का संकल्प लिया.

  • 17 अक्टूबर के बंद को लेकर झारखंड में अलर्ट, नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष निगरानी

लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में भाकपा माओवादियों के 17 अक्टूबर को बंद के ऐलान को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने का आदेश दिया है. मुख्यालय के आदेश के बाद पूरे झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

  • भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को अभेद बनाने वाले डॉ. कलाम को सलाम

भारत रत्न, देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) की आज जयंती है. बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व वाले मृदुभाषी कलाम की रहनुमाई में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सबसे घातक और मारक हथियार प्रणालियों का देश में ही विकास किया. 'मिसाइल मैन' की 90वीं जयंती पर उनके जीवन से जुड़ी विशेष रिपोर्ट.

  • Jharkhand Corona Updates: 14 अक्टूबर को झारखंड में मिले 11 नए कोरोना मरीज, महज 6,385 लोगों ने ली वैक्सीन

झारखंड में गुरुवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं गुरुवार को महज 6,385 लोगों ने कोरोना का टीका लिया.

  • Fuel price at Dussehra 2021: पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का लगातार शतक, दशहरा पर पूर्वी सिंहभूम में राहत

झारखंड में दशहरा के दिन भी ईंधन की कीमतों में अधिकतर तेजी देखी गई (Fuel price at Dussehra 2021). इस दिन पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लगातार दूसरे दिन शतक लगाया तो पूर्वी सिंहभूम से राहत की खबर है. इस दिन शुक्रवार को झारखंड में विजय दशमी पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज (petrol diesel price in jharkhand at dussehra 2021) की गई है.

  • देश को ब्लैक आउट के खतरे से बचाने के लिए एक्शन में कोयला मंत्री, खदान-खदान घूमकर ले रहे हैं जायजा

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी गुरुवार को झारखंड पहुंचे और सीसीएल, बीसीएल और ईसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को कोयला उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए.

  • CBSE Exam : जानिए किस दिन जारी होगा कार्यक्रम, प्रश्न प्रारूप कैसा होगा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की पहले चरण की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details