झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेयूटी एग्जीक्यूटिव कमेटी की हुई बैठक, परीक्षा को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, 11 एजेंडो पर लगी मुहर

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी एग्जीक्यूटिव कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को आयोजित की गई. बैठक की ओर से 11 एजेंडो पर चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान की गई. परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय भी मौके पर लिए गए. बैठक में खास कर एग्जामिनेशन सिलेक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई.

Jharkhand Technical University Executive Committee meeting in ranchi
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी

By

Published : Mar 24, 2021, 5:44 PM IST

रांचीःझारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार आचार्य की अध्यक्षता में एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान महत्वपूर्ण 11 विषयों पर चर्चा हुई और सहमति प्रदान कर दी गई. कोरोना महामारी को लेकर परीक्षा प्रक्रिया पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई. विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर नियुक्ति को लेकर सिलेक्शन से संबंधित एक समिति की गठन को लेकर चर्चा हुई है. इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने को लेकर एक निर्णय लिए गए हैं. परीक्षा को लेकर एक बार फिर ऑनलाइन प्रक्रिया ही अपनाई जाएगी. हालांकि, परीक्षा असाइनमेंट बेस्ड होगा. प्रश्नों का स्तर बेहतर होगा. इसके लिए एक समिति ही बनाई जाएगी जो प्रश्न पत्र तैयार करेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-2 मई के बाद किसानों को देकर रहूंगा सम्मान निधि की बकाया राशि : पीएम मोदी

ऑनलाइन आयोजित होगी परीक्षाएं

30 अप्रैल से 15 मई तक परीक्षा आयोजित हो जाएगी. 30 अप्रैल से डिप्लोमा और बीटेक के लिए थर्ड और फाइव सेमेस्टर की परीक्षाएं ली जाएगी. जबकि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मई को आयोजित होगी. कोरोना को लेकर विद्यार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. तीन परीक्षाएं स्पेशल तरीके से आयोजित होगी. ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षाएं आयोजित कर परफॉर्मेंस में सुधार किया जाएगा, ताकि फिफ्थ सेमेस्टर आते-आते विद्यार्थी बेहतर अंक प्राप्त कर सकें तभी उन्हें प्रमोट किया जाएगा.

वहीं, सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा यूजीसी की गाइडलाइन के तहत ऑफलाइन ही आयोजित की जाएगी. दो सब्जेक्ट में अगर कोई विद्यार्थी फेल है तो उन्हें स्पेशल परीक्षा के लिए मौका दिया जाएगा और उन्हें प्रमोट भी किया जाएगा. इस फैसले पर एग्जीक्यूटिव कमेटी ने मोहर लगाई है. वहीं, दूसरी ओर मास्टर डिग्री के लिए दो कोर्स की विश्वविद्यालय शुरुआत करेगी. इसी सत्र से यह कोर्स की शुरुआत विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details