रांचीः लड़कियों की शादी की उम्र सीमा 18 साल से बढ़ाकर 21 साल किए जाने के केंद्र के फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. झारखंड सरकार के कई मंत्री इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं तो कई मंत्री केंद्र के इस फैसले को स्वागत योग्य बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लड़कियों की शादी 18 की बजाए 21 साल करने की चल रही तैयारी, छात्राओं ने दी ये प्रतिक्रिया
लड़कियों शादी की उम्र सीमा को लेकर झारखंड सरकार के हफीजुल हसन और जगरनाथ महतो इस फैसले को बेबुनियाद बताया है. दोनों मंत्रियों का कहना है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लड़कियों की शादी को लेकर अलग-अलग धारणा है. इसलिए लड़की की शादी के लिए 18 साल की आयु बिल्कुल सही है.
दूसरी तरफ मंत्री सह कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव और पूर्णिमा सिंह ने केंद्र सरकार के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि 18 साल की उम्र में लड़की मानसिक रूप से विवाह के लिए तैयार नहीं हो पाती है. ऐसे में उम्र की सीमा बढ़ाकर 21 वर्ष करना स्वागत योग्य है. इस उम्र में लड़की शारीरिक और मानसिक दोनों तौर पर परिपक्व हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि यह निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था.