झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Girls Marriage Age: केंद्र के फैसले का मंत्री हफीजुल और जगरनाथ ने किया विरोध, रामेश्वर और विधायक पूर्णिमा का मिला समर्थन

Girls Marriage Age 21 साल करने को लेकर केंद्रीय कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसको लेकर झारखंड के राजनीतिक दलों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. मंत्री हफीजुल और जगरनाथ महतो विरोध कर रहे तो मंत्री रामेश्वर उरांव और विधायक पूर्णिमा केंद्र के इस फैसले का समर्थन कर रही हैं.

jharkhand-political-leaders-reaction-on-centres-decision-to-girls-marriage-age-21-years
झारखंड के राजनीतिक दलों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

By

Published : Dec 17, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 7:05 PM IST

रांचीः लड़कियों की शादी की उम्र सीमा 18 साल से बढ़ाकर 21 साल किए जाने के केंद्र के फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. झारखंड सरकार के कई मंत्री इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं तो कई मंत्री केंद्र के इस फैसले को स्वागत योग्य बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लड़कियों की शादी 18 की बजाए 21 साल करने की चल रही तैयारी, छात्राओं ने दी ये प्रतिक्रिया

लड़कियों शादी की उम्र सीमा को लेकर झारखंड सरकार के हफीजुल हसन और जगरनाथ महतो इस फैसले को बेबुनियाद बताया है. दोनों मंत्रियों का कहना है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लड़कियों की शादी को लेकर अलग-अलग धारणा है. इसलिए लड़की की शादी के लिए 18 साल की आयु बिल्कुल सही है.

मंत्री हफीजुल और जगरनाथ महतो ने किया फैसले का विरोध

दूसरी तरफ मंत्री सह कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव और पूर्णिमा सिंह ने केंद्र सरकार के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि 18 साल की उम्र में लड़की मानसिक रूप से विवाह के लिए तैयार नहीं हो पाती है. ऐसे में उम्र की सीमा बढ़ाकर 21 वर्ष करना स्वागत योग्य है. इस उम्र में लड़की शारीरिक और मानसिक दोनों तौर पर परिपक्व हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि यह निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था.

कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव और पूर्णिमा सिंह ने फैसले का स्वागत किया



बीजेपी विधायक समरी लाल ने जेएमएम पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र के किसी भी फैसले का विरोध करना झारखंड मुक्ति मोर्चा का काम बन गया है, चाहे वह पेट्रोल डीजल की कीमत कम करने का हो या फिर जन कल्याणकारी कोई भी मुद्दा हो.

विधायक भानु प्रताप सिंह का मंत्री हफीजुल हसन को करारा जवाब

वहीं विधायक भानु प्रताप सिंह ने मंत्री हफीजुल हसन को करारा जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने यह फैसला सभी तत्वों को जानने और एक्सपर्ट की राय लेने के बाद यह फैसला लिया गया है. लेकिन जेएमएम की आदत है कि वो केंद्र के हर फैसले की निंदा या विरोध करने से बाज नहीं आते हैं.

इसे भी पढ़ें- लड़कियों की विवाह आयु 21 वर्ष करने संबंधी विधेयक अगले सप्ताह पेश होगा लोकसभा में : सरकार

बुधवार को लड़कियों की शादी की उम्र 21 करने को लेकर केंद्रीय कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वर्तमान समय में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल है जबकि लड़कों की शादी की उम्र 21 साल है. सरकार के इस फैसले के बाद हर तरफ चर्चा शुरू हो गयी है. महिलाएं सरकार के इस फैसले को सराहा रही हैं.

Last Updated : Dec 17, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details