रांची:झारखंड के बोकारो जोन आईजी के पद पर रहते हुए आईजी प्रिया दुबे (IG Priya Dubey) के द्वारा निकाले गए ट्रैफिक संबंधित एक अजीबो गरीब आदेश की वैधानिकता पर लगातार सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद अब पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) के स्तर से आईजी मुख्यालय ने उस आदेश को रद्द कर दिया है. वर्तमान में प्रिया दूबे की आईजी प्रशिक्षण के पद पर प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें:भारी पड़ रही पुलिसिया लापरवाही, दो हत्याकांड से हुई फजीहत
क्या था आदेश
प्रिया दुबे ने आईजी बोकारो के पद पर रहते हुए 19 जून 2021 को एक आदेश निकाला था. आदेश की प्रति धनबाद के एसएसपी समेत उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के सारे एसपी को भेजी गई थी. आईजी प्रिया दूबे के आदेश में जिक्र था कि सभी वाहनों में रेड टेप लगाने और वाहनों के हेडलाइट के ऊपरी हिस्से में काला रंग किया जाए. इसके लिए बिहार के मो. हुसैन को मदद करने का निर्देश दिया गया था. वाहनों के लिए मास्क, सेनेटाइजर, प्राथमिक उपचार किट शुल्क देकर रखवाने की जिम्मेदारी भी मो. हुसैन को दी गई थी. दो पहिया और तीन पहिया वाहन के लिए 50 रुपये, चार चक्का और ट्रक के लिए 100 रुपये, रिफलेक्टर और अग्निशमन यंत्र के लिए 200 रुपये. वहीं प्राथमिक उपचार किट, सेनेटाइजर और मास्क के लिए वाहनों से 300 रुपये लेने का निर्देश आईजी ने दिया था.
पुलिस मुख्यालय ने किस आधार पर रद्द किया आदेश
डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर आईजी मुख्यालय ने बुधवार को आईजी प्रिया दूबे के आदेश को रद्द कर दिया है. आदेश में लिखा गया है कि आईजी बोकारो के कार्यालय का आदेश परिवहन विभाग से संबंधित है, साथ ही पुलिस विभाग के कार्यक्षेत्र में यह नहीं आता. ऐसे में इस आदेश को तत्काल निरस्त किया जाता है. निरस्ती आदेश को पुलिस मुख्यालय ने आईजी बोकारो कार्यालय और सभी जोनल आईजी कार्यालय को भेज दिया है.