रांची:गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) के चर्चित गैंगस्टर फहीम खान के बेहद करीबी रहे नन्हे खान की हत्या के बाद धनबाद में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. फहीम खान के भांजे प्रिंस खान ने अपने मामा फहीम के सल्तनत को 6 महीने में नेस्तनाबूद करने की धमकी दी है. वहीं दूसरी तरफ धनबाद में होने वाले संभावित गैंगवार को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने धनबाद पुलिस को मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं.
इसे भी पढे़ं: प्रिंस खान की खुली चुनौती, फहीम खान का जो काम करेगा कुत्ते की मौत मरेगा, धनबाद में चलेगी सिर्फ छोटे सरकार-बड़े सरकार की हुकूमत
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि धनबाद की घटना पर पुलिस मुख्यालय की नजर है. आईजी के अनुसार पूरे मामले को लेकर धनबाद एसएसपी ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है. धनबाद के सिटी एसपी पूरी टीम को लीड कर रहे हैं. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. अब तक की जांच में जो बात सामने आई है वह गैंगवार की तरफ ही इशारा कर रहा है. वहीं एक वीडियो जारी होने की खबर भी पुलिस के पास है. पुलिस इस वीडियो के आधार पर भी अपनी कार्रवाई कर रही है. इस मामले में जो लोग भी संलिप्त हो गए उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
गैंग्स ऑफ वासेपुर में गैंगवार की आशंका
लाला खान की हत्या के बाद शुरू हुआ गैंगवार
गैंगस्टर फहीम खान के भांजे प्रिंस खान के करीबी लाला खान को इसी साल 12 मई को वासेपुर में दिनदहाड़े गोलियों से उड़ा दिया गया था. लाला की हत्या का बदला लेने के लिए ठीक छह महीने बाद ही 24 नवम्बर को वासेपुर में ही दिनदहाड़े जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे को सरेआम गोलियों से भून दिया गया. सबसे खास बात यह थी कि जिस स्थान पर नन्हे की हत्या हुई उससे कुछ ही दूरी पर लाला खान की हत्या हुई थी. इस हत्या को लाला खान की हत्या का बदला कहा जा रहा है. गैंगस्टर फहीम के भांजे प्रिंस ने एक वीडियो जारी कर यह ऐलान भी किया है. प्रिंस खान ने अपने ही मामा से अदावत कर वासेपुर में एक नया गैंग खड़ा कर लिया है. अब प्रिंस गैंग और फहीम गैंग के बीच गैंगवार शुरू हो गई है.
इसे भी पढे़ं:गैंगवार: प्रिंस खान की खुली चुनौती, छह महीने में खत्म कर दूंगा फहीम की सल्तनत
वीडियो जारी कर प्रिंस खान ने ली है नन्हे की हत्या की जिम्मेवारी
नन्हे की हत्या का आरोप फहीम खान के भांजे प्रिंस खान और गोपी खान पर लगा है. हत्याकांड को लेकर प्रिंस खान ने एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में प्रिंस खान ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए 6 महीने के अंदर फहीम खान के सल्तनत को खत्म करने की धमकी दी है.