रांचीः सेना में बहाली को लेकर केंद्र सरकार की ओर से लायी गई अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सोशल मीडिया पर भारत बंद की सूचना फैल रही है. सोशल मीडिया से मिल रही भारत बंद की सूचना को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट हो गई है. इसको लेकर झारखंड के स्कूलों को बंद करने का भी ऐलान कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःअग्निपथ योजना का विरोधः ट्रेन परिचालन ठप, कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
भारत बंद की सूचना को देखते हुये झारखंड के सभी जिलों में पुलिस को विशेष तौर पर अलर्ट किया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि किसी खास संगठन या राजनीतिक दल की ओर से भारत बंद बुलाए जाने की सूचना नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया और अन्य कई स्रोतों से भारत बंद किए जाने की जानकारी मिल रही है. इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. राज्य के सभी जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही रैप, रैफ और जैप के जवानों के साथ साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है.
राज्य सरकार ने ऐहतियातन पांच हजार से अधिक सशस्त्र बलों की तैनाती की है. रांची में 10 जून की हिंसा के बाद तैनात और 17 जून को तैनात बलों की प्रतिनियुक्ति बरकरार रखी गई है. रांची में तकरीबन 3 हजार अतिरिक्त बलों की तैनाती है. इसके अलावा सभी प्रमुख चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही पलामू, गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर में भी भारी संख्या में बलों को तैनात किया गया है. वाटर कैनन, दंगा रोधी उपकरण के साथ पुलिस बलों को तैनात किया गया है.
बंद को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है. पुलिस की ओर से लॉज और होटलों की जांच की जा रही है. आशंका जताई गई थी कि होटल और लॉज में छात्र आकर ठहर सकते हैं और फिर वे सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसमें आर्मी की तैयारी करना करवाने वाले कई कोचिंग संस्थानों की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई है. यही वजह है कि सभी कोचिंग सेंटर पर भी पुलिस की नजर है.