- आज से झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं
आज से झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी. ये परिक्षाएं 26 मार्च तक चलेंगी. इस बार 60 फीसदी सिलेबस के तहत ही परीक्षाएं ली जाएंगी. इसी के तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी भी कराई गई है.
- दलबदल मामले में बाबूलाल की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई
दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इससे पहले 2 मार्च को सुनवाई होनी थी. बाबूलाल मरांडी को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर जो नोटिस जारी किया गया था, उसी मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
- धनबाद बार एसोसिएशन में चुनाव में आज से नामांकन
धनबाद बार एसोसिएशन में चुनाव 24 मार्च को होगा. आज यानि 9 मार्च, 10 मार्च और 12 मार्च को नामांकन दाखिल किया जाएगा. 15 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 16 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है. 17 मार्च को विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. 24 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि 25 मार्च को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी.
- परिसीमन के प्रस्ताव पर आपत्ति या सुझाव का आखिरी दिन
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है. जिला उपायुक्तों की ओर से बनाए गए परिसीमन के प्रस्ताव पर आपत्ति या सुझाव का आखिरी दिन है. आयोग ने जिला उपायुक्तों को परिसीमन पूरा करने का 22 मार्च तक का समय दिया है. प्रादेशिक या क्षेत्रीय निर्वाचन का गठन व परिसीमन का प्रारूप 2 मार्च तक तैयार कर लेना है. आपत्ति या सुझाव का निष्पादन जिला स्तर पर 16 मार्च तक कर लेना है.
- पीएम मोदी करेंगे 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 9 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के बीच 'मैत्री सेतु ’का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. पुल 'मैत्री सेतु' फेनी नदी पर बनाया गया है, जो त्रिपुरा राज्य और बांग्लादेश में भारतीय सीमा के बीच बहती है.
- आज पेश होगा दिल्ली का बजट