झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

10 मार्च की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - jee main

सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ में आज से 11वीं सब जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से 30 मार्च 2021 तक सेना में बहाली होनी है. झारखंड बचाओ अभियान के तहत 10 मार्च को राजभवन के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाना है. सीएम पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिलेगा. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नामांकन दाखिल करेंगी. पढ़ें झारखंड की 10 बड़ी खबरें.

jharkhand-news-today-of-10-march
10 मार्च की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 10, 2021, 7:00 AM IST

  • 11वीं सब जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट का आगाज

सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ में आज से 11वीं सब जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. यह टूर्नामेंट 10 मार्च से लेकर 18 मार्च तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में देश भर के कई राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे.

10 मार्च की बड़ी खबरें
  • आज से सेना में बहाली

झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से 30 मार्च 2021 तक सेना में बहाली होनी है. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. रांची जिला प्रशासन ने भी आर्मी रैली को लेकर तैयारियों का जायजा लिया, ताकि आर्मी रैली में शामिल होने वाले युवाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

  • राजभवन के पास धरना प्रदर्शन

झारखंड बचाओ अभियान के तहत 10 मार्च को राजभवन के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाना है. धरने के बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा जाएगा. वहीं, झारखंड की तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर 14 से 16 अप्रैल तक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

  • आज मिलेगा उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री

सीएम पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिलेगा. इस रेस में धन सिंह रावत, अनिल बलूनी, अजय भट्ट का नाम चर्चाओं में है...विधानमंडल दल की बैठक सुबह 10 बजे से होगी. बैठक में नए सीएम का नाम तय होगा.

  • त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई

कार्यवाहक सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी. त्रिवेंद्र सिंह रावत पर साल 2016 में झारखंड प्रभारी रहते अपने रिश्तेदार के खाते में रिश्वत के पैसे ट्रांसफर करने का आरोप है.

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज करेंगी नामांकन

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नामांकन दाखिल करेंगी. भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी इसी सीट से 12 मार्च को पर्चा दाखिल करेंगे.

  • आज होंगे आंध्र प्रदेश में नगर निगम चुनाव

आंध्र प्रदेश में 10 मार्च को नगर निगम चुनाव होने हैं. इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस चुनाव को वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के शासन की पहली परीक्षा माना जा रहा है.

  • यूजीसी नेट आवेदन शुल्क का आज आखिरी दिन

यूजीसी नेट 2021 के आवेदन शुल्क के लिए अंतिम तिथि आज. परिक्षा को आगे बढ़ाते हुए इसकी नई तारीख मई 2021 तय की गई है.

  • जेईई मेन का फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा 2021 के मार्च सत्र के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई. अब नए शेड्यूल के अनुसार मार्च सेशन के लिए जेईई मेन का फॉर्म 10 मार्च तक भर सकते हैं.

  • प्रदोष व्रत आज

शिव आराधना के लिहाज से आज का दिन खास है. आज प्रदोष वर्त मनाया जाएगा. यह व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन किया जाता है. यह व्रतभगवान शिव और पार्वती को समर्पितएक बेहद ही फलदायी वर्त माना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details