- भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (19 नवंबर ) जेएससीए में टी-20 मैच खेला जाएगा. मैच को लेकर भारतीय टीम के फैंस में उत्साह है.
- आज शुरू होगी हर घर दस्तक अभियान
रांची में आज (19 नवंबर) से मेगा वैक्सीनेशन कैंप अभियान शुरू होगा, . इस दौरान कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लंबित लाभार्थियों को चिन्हित कर टीका लगाया जायेगा.
- टैंक रोधी मिसाइल परियोजना का शिलान्यास
झांसी में आज (19 नवंबर ) पीएम मोदी टैंक रोधी मिसाइल परियोजना का शिलान्यास करेंगे, 400 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना का निर्माण होगा.
- वायुसेना में शामिल होगा हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर
भारतीय वायुसेना को आज (19 नवंबर )एक नई ताकत मिलेगी, पीएम मोदी एचएएल निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को वायुसेना को सौपेंगे.
आज (19 नवंबर )देश भर गुरुनानक जयंती मनाया जाएगा. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
आज (19 नवंबर ) देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती है. उनके जन्म दिवस के अवसर पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- 2021 का आज अंतिम चंद्रग्रहण
2021 का आज (19 नवंबर ) अंतिम चंद्रग्रहण है. हिंदी पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण भारत में करीब 11:25 से लेकर शाम 5:40 बजे तक चंद्र ग्रहण दिखेगा. भारत के दो हिस्सों में चंद्रग्रहण दिखने की संभावना जताई जा रही है.
- अखिल भारतीय डीजी सम्मेलन का उद्घाटन
आज (19 नवंबर ) अखिल भारतीय डीजी सम्मेलन का उद्घाटन होगा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे.
- आज अंतरराष्ट्रीय पुरूष दिवस
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तर्ज पर आज (19 नवंबर ) अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाएगा. 19 नवंबर को मनाए जाने वाले इस दिवस का उद्देश्य पुरूषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न हिंसा और असमानता से बचाना है.