झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर झारखंड के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - अटल बिहारी वाजपेयी जयंती

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है. बीजेपी इसे सुशासन दिवस के रूप में मना रही. देश और झारखंड के कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

Jharkhand leaders pay tribute to former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee birth anniversary
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

By

Published : Dec 25, 2019, 1:08 PM IST

रांची: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है. इस मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित बीजेपी और दूसरे नेताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. झारखंड के बीजेपी के नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

सूबे के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अर्पित किए श्रद्धासुमन.

ये भी पढ़ें-95वीं अटल जयंती: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि

झारखंड के मौजूदा कार्यकारी सीएम रघुवर दास ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी है.

बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वाजपेयी जी का निधन 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ.

अटल बिहारी वाजपेयी पिछले काफी समय से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. साल 2009 के बाद से ही वह अपने घर में ही थे और राजनीति से पूरी तरह दूर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details