रांची: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है. इस मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित बीजेपी और दूसरे नेताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. झारखंड के बीजेपी के नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
सूबे के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अर्पित किए श्रद्धासुमन.
ये भी पढ़ें-95वीं अटल जयंती: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि