झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईद-उल-अजहा पर सीएम समेत सूबे के नेताओं ने दी बधाई, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

आज पूरे देश में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली में भी नमाज अता की गई है. वहीं, सीएम समेत सूबे के दिग्गज नेताओं ने भी राज्य के लोगों को इसकी बधाई दी है.

jharkahnd Leaders congratulate on Eid-ul-Azha
ईद-उल-अजहा पर सूबे के नेताओं ने दी बधाई

By

Published : Aug 1, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Aug 1, 2020, 10:03 AM IST

रांचीः इस कोरोना महामारी के बीच भी ईद-उल-अजहा का त्योहार हंसी-खुशी से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सीएम ने राज्य के लोगों को मुबारकबाद दी है और इस कोरोना काल में आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्योहार मनाने का आग्रह किया है और सबकी सलामती की दुआ मांगी है.

सीएम सोरेन का ट्वीट

इस कड़ी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी ट्वीट कर राज्यवासियों को बकरीद की बधाई दी है.

रामेश्वर उरांव का ट्वीट

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी अपने घर में रहकर इस त्योहार को मनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

बन्ना गुप्ता का ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बकरीद की मुबारकबाद देते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया.

आलमगीर आलम का ट्वीट

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सभी राज्य सहित देशवासियों को बधाई दी.

सुदेश महतो का ट्वीट

सुदेश महतो ने ट्वीट कर कहा कि प्यार, एकता, खुशहाली के पर्व ईद-उल-अजहा की राज्यवासियों को बधाई.

Last Updated : Aug 1, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details