झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अलकतरा घोटाला मामला: झारखंड हाई कोर्ट ने ईडी के आदेश को किया रद्द

झारखंड हाई कोर्ट में अलकतरा घोटाला जांच के क्रम में होटल कौशल्या हेरिटेज में जो ईडी द्वारा जब्ती के आदेश दिए गए थे, उस आदेश को चुनैती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने ईडी के आदेश को निरस्त कर दिया है.

ETV Bharat
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Oct 28, 2021, 10:04 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में अलकतरा घोटाला के जांच के क्रम में होटल कौशल्या हेरिटेज में जो ईडी द्वारा जब्ती के आदेश दिए गए थे, उस आदेश को चुनैती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने इस मामले में ईडी के आदेश को निरस्त कर दिया. इस संबंध में मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की ओर से ईडी के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी.

इसे भी पढे़ं: रेडियो सब इंस्पेक्टर नियुक्ति मामला: उच्च शिक्षा होने के कारण नहीं मिली नौकरी, झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब


मामले की सुनवाई के दौरान कंपनी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि अलकतरा घोटाला मामले में ईडी ने जांच के दौरान कंपनी के संपत्ति को औपबंधिक जब्ती करने का आदेश जारी कर दिया, जो गलत है. क्योंकि ईडी ने बिना प्रक्रिया का पालन किए ही ऐसा किया है. इसलिए ईडी के आदेश को रद्द किया जाए.

1.08 करोड़ का घोटाला

दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने इस मामले में कंपनी को राहत देते हुए कौशल्या हेरिटेज की जब्ती के आदेश को रद्द कर दिया है. कंपनी पर आरोप है कि अलकतरा के 26 फर्जी बिल जमा किए गए थे. इनमें 1.08 करोड़ का घोटाला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details