झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छठी JPSC परीक्षा मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित - जेपीएससी मामला

प्रार्थी पंकज कुमार पांडे ने छठी जेपीएससी के पीटी परीक्षा के रिजल्ट को झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दिया था. उस याचिका की सुनवाई लगभग ढाई घंटे तक चली सुनवाई के बाद अदालत ने मामले पर फैसला रिजर्व रख लिया है.

छठी जेपीएससी परीक्षा

By

Published : Sep 16, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 7:56 PM IST

रांची: छठी जेपीएससी परीक्षा को लेकर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई की गई. फिलहाल अदालत ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस एचसी मिश्रा और दीपक रोशन की खंडपीठ में हुई.

देखें पूरी खबर


प्रार्थी पंकज कुमार पांडे ने छठी जेपीएससी परीक्षा के पीटी परीक्षा रिजल्ट को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. इस याचिका की सुनवाई लगभग ढाई घंटे तक चली. सुनवाई के बाद अदालत ने मामले पर फैसला रिजर्व रख लिया है. सुनवाई के दौरान जेपीएससी के अधिवक्ता संजय पीपलवाल ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने इंटरव्यू कैलेंडर जारी कर दिया है. इस पर कोर्ट ने पूछा कि जेपीएससी परीक्षा की कॉपी अब तक कितनी चेक हुई हैं.

ये भी पढ़ें:2 नक्सली के साथ विस्फोटक बरामद, विधानसभा चुनाव में धमाका करने की थी साजिश

हाई कोर्ट के सवाल के जवाब में जेपीएससी के पक्ष ने कहा अभी तक 50 फीसदी कॉपी चेक हो गई हैं. वहीं, प्रार्थी के द्वारा पक्ष रखते हुए बताया गया कि क्यों नहीं रिजल्ट को बदला जा सकता. कोर्ट में यह बात पहले ही आ चुकी है. जिस पर प्रार्थी के अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के एक जजमेंट छत्तर सिंह के फैसले का हवाला दिया. हालांकि सरकार की ओर से महाधिवक्ता अजीत कुमार ने पक्ष रखते हुए कहा कि यह जेपीएससी की परीक्षा राज्य हित में है. सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने फैसले को रिजेक्ट कर दिया है.

Last Updated : Sep 16, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details