Jharkhand Fuel Price: झारखंड में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के नहीं बढ़े दाम - झारखंड में डीजल की कीमत
बुधवार को झारखंड के लोगों के लिए राहत खबर है. राज्य में आज (14जुलाई) पेट्रोल और डीजल के औसतन दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.
झारखंड में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के नहीं बढ़े दाम
By
Published : Jul 14, 2021, 8:33 AM IST
|
Updated : Jul 14, 2021, 9:09 AM IST
रांचीः झारखंड में भी पूरे देश की तरह इंधन के दाम में आग लगी है. हालांकि अभी तक राज्य में आंकड़े ने शतक नहीं लगाया है. लेकिन शतक से ज्यादा दूर भी नहीं है. झारखंड आज( 14जुलाई) पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. मंगलवार की तरह आज(14जुलाई) भी पेट्रोल की कीमत औसतन जहां 96.36 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की औसतन कीमत 94.89 रुपये प्रति लीटर है.
राज्य की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बुधवार को वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि यह वृद्धि महज 0.03पैसे की ही रही. रांची में पेट्रोल की कीमत 96.43 रुपये प्रति लीटर है. जो कि मंगलवार से 0.03 पैसे ज्यादा है. वहीं रांची में डीजल की कीमत 94.98 पैसे है. जो कि मंगलवार की तुलना में 0.03 पैसे ज्यादा है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत
धनबाद में कीमत
बात कोयलांचल की राजधानी धनबाद की करें तो यहां दाम में कमी आई है. यहां मंगलवार की तुलना में बुधवार(14जुलाई) को पेट्रोल की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है. धनबाद में पेट्रोल की कीमत 96.12 रुपये प्रति लीटर है. जो कि मंगलवार की तुलना में 37 पैसे कम है. वहीं धनबाद में डीजल की कीमत 94.60 रुपये प्रति लीटर है. मंगलवार की तुलना यह कीमत 44 पैसे कम है.
जमशेदपुर में कीमत
लौहनगरी जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 96.14 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मंगलवार को यह कीमत 96.51 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल की कीमत 94.62 रुपये प्रति लीटर है. मंगलवार को यह कीमत 95.06 रुपये प्रति लीटर थी. यानि मंगलवार की तुलना में बुधवार को कीमत में कमी आई है.
पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत
पलामू में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. यानि पलामू में आज भी (14जुलाई) पेट्रोल की कीमत 97.58 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत में भी कोई फेरबदल नहीं हुआ है. यहां डीजल 96.38 रुपये प्रति लीटर है.
जानिए, झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
झारखंड के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार हैं.
शहर
पेट्रोल (₹/L)
डीजल (₹/L)
रांची
96.43
94.98
धनबाद
96.12
94.60
जमशेदपुर
96.14
94.62
पलामू
97.58
96.38
कैसे होता है दाम तय?
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.