झारखंड में अब तक कोविड-19 के कुल 1656 मरीज, जानें जिलावार आंकड़े
राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बता दें कि झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1656 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
डिजाइन इमेज
By
Published : Jun 12, 2020, 6:27 PM IST
|
Updated : Jun 12, 2020, 10:58 PM IST
रांची: रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 49 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुल 429 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. जिसमें 329 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है.
630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं
बता दें कि झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1656 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से मौत की बात करें तो अभी तक झारखंड में आठ लोगों की जान जा चुकी है.
रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 34 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव
रिम्स निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमला जिले से 19 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, तो रामगढ़ से 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, चतरा से 3 लोग, पलामू से 7 लोग और रिम्स के ट्रामा के 3 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में 55,333 लोगों को राज्य सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है, तो वहीं लगभग 3 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला
मरीज
स्वस्थ
मौत
पूर्वी सिंहभूम
229
33
रांची
164
129
3
हजारीबाग
132
65
गढ़वा
88
58
धनबाद
114
51
कोडरमा
93
29
1
सिमडेगा
232
32
1
रामगढ़
102
11
गुमला
86
26
पलामू
45
30
बोकारो
29
17
2
गिरिडीह
52
14
1
सरायकेला
33
8
पश्चिमी सिंहभूम
43
6
लातेहार
50
7
खूंटी
16
2
लोहरदगा
37
6
देवघर
10
5
पाकुड़
29
3
दुमका
4
2
साहिबगंज
3
2
जामताड़ा
28
2
चतरा
32
14
गोड्डा
1
1
कुल
24
1656
685
8
Note: राज्य में अभी कुल 963 एक्टिव कोरोना केस हैं.