रांची: कांग्रेस ने इस बार 5 करोड़ नए सदस्य बनाने का टारगेट रखा है. इसे पूरा करने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में 15 लाख सदस्य बनाने का टारगेट निर्धारित किया है. जबकि पिछली बार सदस्यता अभियान के दौरान महज साढ़े पांच लाख सदस्य बनाने में ही प्रदेश कांग्रेस के सांस फूल गए थे. ऐसे में इस बार 15 लाख सदस्य बनाना पार्टी के लिए आसान नहीं होगा.
15 लाख सदस्य बनाने का टारगेट
हालांकि, प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि इस टारगेट को पूरा किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी आलोक दुबे ने कहा कि इस बार 15 लाख सदस्यता के टारगेट को पूरा करने के लिए डिजिटल प्रणाली के माध्यमों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए पार्टी सदस्यता एप भी लॉन्च करेगी. इसकी तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें-14 साल बाद बीजेपी के 'बाबू' लौटे घर, कहा- आज जिस मुकाम पर हैं वह BJP की देन है
जनता के बीच सीधा संवाद
आलोक दुबे ने कहा कि पांचों प्रमंडल में जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हुए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही सभी कार्यकारी अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जोनल को-ऑर्डिनेटर और विधानसभा प्रभारी अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान को गति देने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ऑफिस में बाबूलाल मरांडी का 'वार्म वेलकम', कहा- कार्यकर्ताओं के लिए रहूंगा हमेशा उपलब्ध
12 फरवरी को सदस्यता अभियान को लॉन्च किया था
बता दें कि 12 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस ने राजधनी रांची में सदस्यता अभियान को लॉन्च किया था. जिसमें बड़े पैमाने पर विभिन्न समाज के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी जिले के अध्यक्ष, जोनल कोऑर्डिनेटर, विधानसभा प्रभारी के साथ बैठक कर 15 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया. जिसके बाद पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही पार्टी को उम्मीद है कि सरकार में शामिल होने का फायदा सदस्यता अभियान को भी मिलेगा.