झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव के निधन पर प्रदेश कांग्रेस ने जताया शोक, इन नेताओं ने जताई संवेदना - राजीव सातव

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JPCC) ने गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव के असामयिक निधन पर शोक जताया है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

State Congress mourns on death of Rajiv Satav
राजीव सातव का निधन

By

Published : May 16, 2021, 2:14 PM IST

रांची: कांग्रेस के युवा राज्यसभा सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव के असामयिक निधन पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया. अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ. राजेश गुप्ता छोटू और राज्य के कई कांग्रेस नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख

कोरोना संक्रमण से निधन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने रविवार को कहा कि युवा सांसद राजीव सातव पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित होने के बाद पुणे के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां उनका इलाज चल रहा था और आज अचानक उनका निधन हो गया. राजीव सातव की सादगी, जनता के साथ जुड़ाव पार्टी के लिए समर्पण, हमेशा आमजनों को अपनी ओर आकर्षित करता था. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. 2014 से 2019 के बीच उन्होंने लोकसभा सदस्य के रूप में भी पहली बार चुनाव जीतकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी. इतने कम उम्र में उनके निधन से पूरे देश के कांग्रेसियों को दुख पहुंचा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि राजीव सातव एक जुझारू और संघर्षशील नेता थे. युवक कांग्रेस से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और कुछ समय के लिए उनके साथ काम करने का मौका भी मिला था. पार्टी ने एक अच्छा संगठनकर्ता खो दिया है. ईश्वर उनके परिजनों और शुभचिंतकों को दुख सहने की शक्ति दे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा 2014 में ही कम उम्र में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर उन्होंने अपने राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया था. पार्टी ने एक मजबूत जनाधार वाले नेता को खो दिया है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा राजीव सातव का कांग्रेस के सिद्धांतों और विचारधारा को आगे बढ़ाने में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण था उनके निधन से पार्टी को गहरा आघात पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details