झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस की 'किचकिच' खत्म करने की कवायद, डैमेज कंट्रोल के लिए दिल्ली में हो रही अहम बैठक - झारखंड समाचार

झारखंड कांग्रेस में उपजे अंतर्कलह को खत्म करने के लिए दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में बैठक जारी है. इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल कर रहे हैं.

अजय कुमार और सुबोधकांत सहाय

By

Published : Aug 3, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय में झारखंड कांग्रेस के नेताओं की अहम बैठक शुरू हो गई है. बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, सह प्रभारी उमंग सिंघार, वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बालमुचू, फुरकान अंसारी,गीता कोड़ा, केएन त्रिपाठी, राजेश ठाकुर सहित कई नेता मौजूद हैं.

देखें वीडियोे


बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी हैं, केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. झारखंड कांग्रेस में जारी खींचतान, झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी, संगठन को और मजबूत बनाने, सहयोगी दलों के साथ और बेहतर तालमेल बनाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैठक चल रही है.

ये भी पढ़ें-माओवादी और TPC हो सकते हैं एकजुट, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में बैठक जारी है, जिसमें कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. पार्टी में जो अंदरुनी कलह चल रही है उसे खत्म करना सबसे बड़ी चुनौती है. बता दें कि झारखंड में कांग्रेस के कई नेता प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार का ठिकरा इन पर फोड़ा जा रहा है, टिकट बेचने का भी आरोप लगाया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं के द्वारा इन लोगों पर संगठन को कमजोर करने का आरोप भी लगाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 3, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details