रांची: गिरिडीह के पारसनाथ में होने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे. जहां रांची एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि इस चिंतन शिविर में कांग्रेस को प्रदेश में कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा होगी. जिसे लेकर सभी शीर्ष नेताओं को चिंतन शिविर में बुलाया गया है. इसके अलावा 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर भी चिंतन शिविर में नेताओं से चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि 2019 में उनकी पार्टी ने जो भी मेनिफेस्टो में वादा किया था उसकी क्या स्थिति है और वह कितना धरातल पर उतरा है इस पर भी नेताओं के साथ चर्चा होगी.
झारखंड कांग्रेस का चिंतन शिविर 20 से 22 फरवरी तक पारसनाथ मधुबन में हो रहा है. राजनीतिक चर्चाओं के अलावा पार्टी सरकार में पकड़ मजबूत करने और झारखंड में भाषा विवाद जैसे मुद्दे पर स्टैंड साफ करेगी. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे यहां उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मंथन किया जाएगा. इस चिंतन शिविर में संगठन को मजबूत बनाने के अलावा राज्य के राजनीतिक हालत पर भी चर्चा होगी.