रांची: झारखंड कांग्रेस कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक रांची के कांग्रेस ऑफिस में हुई. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सांसद गीता कोड़ा, मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, प्रदीप यादव, प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत, शहजादा अनवर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें:झारखंड कांग्रेस का प्रखंड स्तरीय संवाद कार्यक्रम, पार्टी के सशक्तिकरण पर जोर
कोआर्डिनेशन कमेटी के तीन मंत्री सदस्य आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता और रामेश्वर उरांव ने इस बैठक से दूरी बनाई और इसमें शामिल नहीं हुए. बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात, भाजपा की ओर से लगातार सरकार के मुखिया पर किए जा रहे राजनीतिक आरोपों, सदस्यता अभियान और संगठन सशक्तिकरण अभियान संवाद की समीक्षा की गई.
बैठक के बाद अविनाश पांडे ने राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि देश की प्रमुख समस्याओं जैसे बिजली, बेरोजगारी, महंगाई और समाज में बढ़ रही वैमनस्यता से ध्यान भटकाने के लिए गैर भाजपा सरकारों को अस्थिर किया जा रहा है. अविनाश पांडे ने कहा कि झारखंड में भी भ्रम का जाल बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह हेमंत सोरेन के साथ खड़ी है. अविनाश पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खनन पट्टा लेना या न लेना नैतिक रूप से सही है या गलत, इस सवाल के जवाब में कुछ नहीं कहा जा सकता.
बैठक में कांग्रेस के होने वाले सांगठनिक चुनाव की तैयारियों, सदस्यता अभियान, संवाद कार्यक्रम और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा हुई. अविनाश पांडे ने कहा कि एक सितंबर से सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा. बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों से संगठन को और ज्यादा गतिशील बनाने के लिए और पंचायत चुनाव द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ जून महीने में बड़ा सम्मेलन करने पर भी सहमति बनी है.
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि राज्य में मजबूत महागठबंधन की सरकार है और जनता के भरोसे पर खरा उतर रही है, यह सरकार 05 साल चलेगी. उन्होंने ने कहा कि समन्वय की कहीं कोई कमी नहीं है, जरूरी मुद्दों पर मुख्यमंत्री से भी बात होती है. उनसे समन्वय बना हुआ है बावजूद इसके जल्द ही राज्य में सरकार के लिए समन्वय समिति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम की घोषणा हो जाएगी.
इससे पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बिरसा मुंडा एयर पोर्ट पर कांग्रेस के कार्यक्रमों की जानकारी दी. वहीं ऑफिस ऑफ प्रॉफिट सहित कई तरह के आरोपों का गठबंधन पर असर के जवाब में कहा कि ये कानूनी प्रक्रियाएं हैं और उसका कोई असर राज्य में सरकार या गठबंधन पर नहीं पड़ेगा.