रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी की प्रथम बैठक संपन्न हो गई है. कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता,कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत कई दूसरे वरीय नेता शामिल हुए. कांग्रेस की इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने गिरिडीह में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें-चिंतन शिविर के बाद झारखंड में कांग्रेस का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन. 5 मार्च से 13 मार्च तक होगा आयोजन
कांग्रेस को मिली है नई ऊर्जा:बता दें कि कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी (समन्वय समिति) की राज्यस्तरीय बैठक हर महीने के प्रथम सप्ताह में 5 तारीख के पहले ,जिलों में, 10 तारीख के पूर्व और प्रखंडों में 15 तारीख के पूर्व होना तय हुआ है.कोऑर्डिनेशन कमिटी की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा की सभी के अनुशासनपूर्ण सहयोग, उद्देश्यपूर्ण सहभागिता ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती दी है संगठन को नयी ऊर्जा मिली है.
कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं:प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम जनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया एवं जिम्मेवारी स्पष्ट हो, निर्वाचित हुए प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय हो, जिम्मेदारी एवं जवाबदेही स्पष्ट हो एवं कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया एवं उन्हें उचित स्थान देने की प्रक्रिया तय हो जिससे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अपनी राजनैतिक भूमि का मजबूती के साथ निभा सके. इसलिए संगठन के अंतिम इकाई तक पहुंच कर संवाद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी की जानकारी कोे बैठक में रखा.
ये भी पढे़ं- झारखंड में महागठबंधन में महाभारत से बढ़ा सियासी तापमान, बीजेपी ने कहा- सरकार में समन्वय की कमी
कार्यकर्ताओं के साथ संवाद जरूरी:नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने भी चिंतन शिविर की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा की सरकार ने मौजूदा बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखने का काम किया है. पार्टी कार्यक्रमों के साथ साथ सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित प्रसारित करने के लिए भी संगठन को तैयार करना होगा इसलिए कार्यकर्ता संवाद जरूरी है. पांचों प्रमंडलीय सम्मेलन की सफलता के लिए सभी को जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर निचली इकाई के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.
सफल रहा चिंतन शिविर:पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा की संगठन सशक्तिकरण के लिए सदस्यता अभियान को हम सभी को समग्र प्रयासों से सफल बनाने के लिए लगना होगा. जिस तरह चिंतन शिविर को हमलोगों ने सफल बनाया है. बुथ स्तरीय प्रखंड कमिटी और जिला कमिटी के लोगों की उपस्थिति इन सम्मेलनों मे सुनिश्चित हो उनकी बातों को ज्यादा से ज्यादा सुना जाए.