सीएम हेमंत सोरेन को मेल से दी गई जान से मारने की धमकी, लिखा- जो भी हो रहा, अच्छा नहीं हो रहा - Hemant Soren got life threate
11:23 July 17
कैपिटल पनिशमेंट की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. जर्मन और स्विट्जरलैंड सर्वर के जरिए हेमंत सोरेन को डिस्पोजेबल मेल के माध्यम से धमकी दी गई है. मेल भेजने वाले शख्स ने हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा है कि सीएम जो भी हो रहा, वो अच्छा नहीं हो रहा है.
कैपिटल पनिशमेंट देने की धमकी
आईजी सुमन गुप्ता ने सीएम को मेल से धमकी मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि दो मेल आए हैं. जिसमें धमकी दी गई है. दोनों की जांच की जा रही है. साइबर और सीआईडी की टीम जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, सीएम हेमंत को जो मेल भेजा गया है वह डिस्पोजेबल है. उसे सिर्फ भेजने वाला और सीएम ही देख सकते हैं. धमकी देने वाले शख्स ने लिखा है कि मुख्यमंत्री आप बिल्कुल गलत कर रहे हैं और इस दोष के लिए आपको कैपिटल पनिशमेंट यानी सजा-ए-मौत दी जाएगी. मेल के जरिए कुछ धार्मिक नारे भी लिखे गए हैं.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: तीखी मिर्च किसानों के जीवन में घोल रही मिठास, बढ़ रहा आत्मविश्वास
जांच में जुटी साइबर और सीआइडी की टीम
सीएम को धमकी मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन कर दिया गया है. साइबर थाना, तकनीकी सेल और सीआईडी तीनों मिलकर इस मामले में काम कर रही है, ताकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके.