रांची: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 9 नवंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे होगी. माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में जनहित से जुड़े कई मसलों पर मुहर लगेगी. दरअसल, दुमका और बेरमो उपचुनाव के दौरान मुख्य विपक्षी दल भाजपा की तरफ से बार-बार इस बात को लेकर हमला किया जा रहा था कि 10 महीने से झारखंड में विकास का काम ठप है. इस पर सीएम की दलील थी कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी की जिंदगी प्रभावित हुई है, लेकिन झारखंड के विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है और इसका असर बहुत जल्द दिखने लगेगा.
9 नवंबर को होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर - सीएम सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक
आने वाली तारीख 9 नवंबर को सीएम सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की जाएगी. बैठक में जनहित से जुड़े कई मसलों पर मुहर लगेगी.
ये भी पढ़ें-चतरा में मौत के पुल से होकर रोजाना गुजरती है जिंदगी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
कैबिनेट की बैठक में आदिवासी/सरना धर्म कोड पर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि 11 नवंबर को इसी मसले पर विधानसभा का विशेष सत्र भी होना है. इससे पहले 16 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 10 रुपए में लुंगी/साड़ी वितरण करने से जुड़े प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी. कोरोना काल में बंद पड़ी कमर्शियल गाड़ियों के टैक्स माफी और स्कूलों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी थी.