झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निशाने पर सीएम हेमंत, वृद्धाश्रम जाने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण - सीएम के बचाव में उतरा जेएमएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को रांची के बरियातू के चेशायर होम और वृद्धाश्रम गए. इसको लेकर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत पर निशाना साधा है.

Jharkhand BJP targeted CM Hemant visit to old age home
सीएम दीपक

By

Published : May 16, 2021, 7:57 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में और कड़ाई की गई है. लॉकडाउन को और सख्त कर दिया गया है. इसी सख्ती के बीच रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपन लाव-लश्कर के साथ बरियातू के चेशायर होम और DAV नंदलाल वृद्धाश्रम गए. इसको लेकर मुख्य विपक्षी दल ने सीएम हेमंत पर हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कानून का पालन करने की जिसपर सबसे अधिक जिम्मेवारी वही उसे तोड़े तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार पर भड़की मेयर आशा लकड़ा, ई-पास को बताया जनता से मजाक

राज्यसभा सांसद और भाजपा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से कम होती है. ऐसे में लाव-लश्कर के साथ उनके पास जाना ही बुजुर्गो-दिव्यांगों के सेहत से खिलवाड़ है. दीपक प्रकाश ने कहा कि अगर दिव्यांगों-बुजुर्गों का हाल चाल जानना था या फिर कोई व्यवस्था उनके हित मे शुरू करनी थी तो उसके लिए वहां जाना जरूरी नहीं था. क्योंकि बुजुर्गो का इम्युनिटी सिस्टम ऐसे ही कमजोर होता है.

सीएम के बचाव में उतरा झामुमो
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लाव-लश्कर के साथ वृद्ध आश्रम और दिव्यांग घर चेशायर होम जाने को लेकर भाजपा के आरोप पर बचाव में दोनों महासचिव आगे आए. केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि पूरे देश को कोरोना की दूसरी लहर में भगवान भरोसे छोड़ देने वाले दल को उस हेमंत सरकार पर कुछ कहने का नैतिक हक नहीं है. हेमंत सोरेन कहां जाते हैं, क्या करते हैं.

जेएमएम केद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि मानवता यही कहता है कि जो यतीम हैं, लाचार हैं, उनकी देखरेख में कोई कमी ना हो. इसलिए मुख्यमंत्री उनके बीच गए ताकि उनमें यह हौसला आए कि राज्य का मुखिया उनकी परवाह करते हैं.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ डॉक्टर
रिम्स कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य और चेस्ट एंड पल्मोनरी डिजीज विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश मिश्रा ने फोन पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस बार कोरोना के जिस वैरियंट ने तबाही मचाई है. वह ज्यादा लोगों को तेजी से संक्रमित कर रहा है. ऐसे में वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग का प्रतिरोधक क्षमता कम हो और बाहरी एक्सपोजर हो तो कोरोना संक्रमण का खतरा तो बढ़ जाता है. मुख्यमंत्री के वृद्धाश्रम और दिव्यांग घर जाने के सवाल सुनते ही डॉक्टर की राय बदल गई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे वृद्धजनों का ख्याल रखना भी सरकार की जिम्मेदारी है. ऐसे में अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन कर, मास्क-सेनिटाइजर लगाकर उनके बीच जाते हैं तो खतरा कम हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details