रांची: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राज्यसभा सांसद समीर उरांव, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू समेत बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
'वादा को पूरा किया'
राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों को याद करते हुए कहा कि झारखंड सहित 3 अलग राज्यों के गठन में अटल बिहारी वाजपेयी जी का अहम योगदान रहा. उन्होंने कहा कि अटल जी इस देश की परिस्थितियों को बेहद ही सूक्ष्मता और गहराई से समझते थे. देश की उन्नति के लिए उन्होंने कई रचनात्मक कदम उठाए थे. झारखंड निर्माण के लिए कई राजनीतिक दलों ने मांग की थी, लेकिन इस राज्य को लेकर कोई गंभीर नहीं था. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने यहां की जनता से जो वादा किया था, केंद्र सरकार में आते ही उस वादे को पूरा किया.
ये भी पढ़ें-देवघर: पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिला प्रशासन गंभीर, चार जगहों पर लगाया जाएगा स्क्रीन बोर्ड