गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर बीजेपी नेताओं ने दुःख व्यक्त किया है. इस मौके पर अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास ने ट्वीट कर अपना दुःख जाहिर किया है. इसमें उन्होंने केशुभाई की आत्मा के लिए शांति की कामना की है और परिजनों के प्रति सहानुभूति जतायी है.
केशुभाई पटेल के निधन पर बीजेपी नेताओं ने जताया दुःख, आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का गुरूवार को निधन हो गया. इस मौके पर प्रदेश के बीजेपी के नेताओं ने दुःख जताते हुए उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की है.
केशुभाई पटेल का निधन
ये भी पढ़ें-गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन, पीएम ने जताया दुख
करीब 2 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. हालंकि केशुभाई तख्तापलट के चलते दोनों बार मुख्यमंत्री का टर्म पूरा नहीं कर पाए. 2001 में उनकी जगह नरेंद्र मोदी ने CM पद की शपथ ली. मोदी उन्हें अपना राजनीतिक गुरु भी मानते हैं.