रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक दल अपने-अपने समीकरण के हिसाब से अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रहे हैं. वहीं इसे लेकर जनता दल यूनाइटेड भी अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक समीकरण बनाने में जुटी है.
जनता दल यूनाइटेड को मिलेगा लाभ
राज्य में पल-पल बदल रहे राजनीतिक समीकरण को लेकर जेडीयू के नेताओं का कहना है कि जिस प्रकार से एनडीए के घटक दल बीजेपी और आजसू के बीच तकरार हुई है. दूसरी ओर महागठबंधन के नेताओं का लगातार पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. इससे निश्चित रूप से जेडीयू को लाभ मिलेगा.
बीजेपी में है अंदरूनी लड़ाई
जदयू के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह ने बताया कि छतरपुर विधानसभा और विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार से राजनीतिक समीकरण में बदलाव आया है इसका सीधा लाभ जनता दल यूनाइटेड के खाते में जाएगा. क्योंकि छतरपुर से वर्तमान विधायक राधाकृष्ण किशोर ने बीजेपी का दामन छोड़कर आजसू का हाथ थाम लिया है. इससे छतरपुर क्षेत्र की जनता में सीधा मैसेज जाता है कि बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई जारी है. इसलिए जनता इस बार छतरपुर में जनता दल यूनाइटेड के कैंडिडेट व पूर्व विधायक सुधा चौधरी के साथ रहेगी.