रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पार्टी के कोटे से बने झारखंड सरकार में मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के बीच की दूरी को मिटाने के लिए महीने में तीन बार मंत्रियों के कांग्रेस भवन में उपस्थिति का खाका तैयार किया है. जिसकी शुरुआत 14 फरवरी से होगी. इसके तहत मंत्री कार्यकर्ताओं और जनता की बातों को सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने इसकी जानकारी सोमवार को देते हुए कहा कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 14 फरवरी को दिन के 2 बजे से 4 बजे तक कांग्रेस भवन में जनता की समस्याओं को सुनकर निष्पादित करेंगे. जबकि 15 फरवरी को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम 2 बजे से 5 बजे तक कांग्रेस भवन में उपस्थित रहेंगे. वहीं 26 फरवरी को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख 2 बजे से 5 बजे तक कांग्रेस भवन में उपस्थित होंगे. इस दौरान ये मंत्री कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निष्पादन करने के लिए कार्रवाई करेंगे.