रांची: आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जनार्दन पासवान को बीजेपी ने चतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया है. टिकट मिलने की सूचना पाते ही जनार्दन पासवान अपने समर्थकों के साथ रांची स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां उनका जमकर स्वागत किया गया. ईटीवी भारत संवाददाता प्रशांत कुमार ने जनार्दन पासवान से उनकी भविष्य की रणनीति पर बातचीत की जिस पर उन्होंने खुलकर अपना पक्ष रखा.
'65 प्लस के नारे को पूरा करेंगे'
आरजेडी के राष्ट्रीय सचिव और चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान आरजेडी की नैया को डूबते हुए देख लालटेन छोड़कर अब भगवा रंग में रंग गए हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि चतरा सीट से विधानसभा का टिकट उन्हें बीजेपी की तरफ से मिलेगा और यह सही भी साबित हुआ. जनार्दन पासवान ने टिकट देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी बड़े नेताओं को शुक्रिया अदा किया. जनार्दन पासवान के अनुसार चतरा में आरजेडी पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. जनार्दन पासवान के अनुसार बीजेपी के विकास की नीति से प्रभावित होकर वे पार्टी में शामिल हुए थे और उसी विकास के पथ पर आगे चलते हुए बीजेपी के 65 प्लस के नारे को पूरा करेंगे.